नईदिल्ली: राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली और एनसीआर में बुधवार सुबह घना कोहरा छा गया, जिससे हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ। खराब दृश्यता के चलते इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइजरी जारी की है।
दिल्ली एयरपोर्ट अधिकारियों के मुताबिक, घने कोहरे के कारण 148 उड़ानें रद्द कर दी गईं, जबकि 150 से ज्यादा फ्लाइट्स देरी का शिकार हुईं। विजिबिलिटी बेहद कम होने के चलते एयरपोर्ट पर CAT-III लो विजिबिलिटी ऑपरेशंस के तहत उड़ानों का संचालन किया जा रहा है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे एयरपोर्ट के लिए निकलने से पहले अपनी संबंधित एयरलाइन से संपर्क करें और फ्लाइट का स्टेटस जरूर जांच लें। अचानक हुए बदलावों के कारण यात्रियों को टर्मिनल पर इंतजार करना पड़ा, जिससे असुविधा बढ़ गई।
हवाई सेवाओं के साथ-साथ घने कोहरे का असर रेल और सड़क यातायात पर भी देखा गया। कई ट्रेनों की रफ्तार धीमी रही, जबकि हाईवे पर वाहनों को सावधानी से चलाने की सलाह दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार आने वाले कुछ घंटों तक कोहरे की स्थिति बनी रह सकती है।
एयरपोर्ट प्रशासन ने कहा है कि यात्रियों की मदद के लिए ग्राउंड स्टाफ तैनात है और हालात सामान्य करने की लगातार कोशिशें की जा रही हैं।