दिल्ली में DTC बसों में जेबकतरों का आतंक कोई नई बात नहीं है, लेकिन बुधवार को रोहिणी जोन की एक बस में ड्राइवर की सतर्कता ने कई यात्रियों को बड़ा नुकसान होने से बचा लिया। जैसे ही बस में कुछ संदिग्ध युवक चढ़े, ड्राइवर ने उनकी गतिविधियों को भांप लिया और तुरंत माइक उठाकर घोषणा कर दी—
“यात्रीगण कृपया सावधान रहें, बस में कुछ लोग जेब काटने की कोशिश में हैं। अपने मोबाइल और पर्स पर ध्यान दें।”
ड्राइवर की इस अचानक चेतावनी से बस में मौजूद यात्री सतर्क हो गए। उन्होंने चारों ओर नज़र दौड़ाई तो कुछ युवकों को भीड़ का फायदा उठाते हुए महिलाओं और अन्य यात्रियों के करीब आते-जाते देखा। सतर्क होते ही यात्रियों ने उन संदिग्धों पर नज़र रखनी शुरू कर दी, जिसके बाद जेबकतरों की चाल नाकाम हो गई।
ड्राइवर की सूझबूझ और तुरंत दी गई चेतावनी की वजह से यात्रियों का मोबाइल, पर्स और अन्य कीमती सामान चोरी होने से बच गया। सोशल मीडिया पर घटना का वीडियो वायरल होने के बाद लोग ड्राइवर की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
यात्रियों ने DTC प्रशासन से अपील की है कि सभी बसों में CCTV सिस्टम को मजबूत बनाया जाए और ड्राइवरों को ऐसी परिस्थिति में तुरंत कार्रवाई के लिए विशेष ट्रेनिंग दी जाए, ताकि अपराधियों पर लगाम लग सके।