देश की राजधानी दिल्ली के कालकाजी इलाके से एक बेहद दर्दनाक और झकझोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां एक ही परिवार के तीन सदस्यों ने कथित तौर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतकों में एक मां और उसके दो युवक बेटे शामिल हैं। इस घटना से पूरे इलाके में सनसनी और मातम का माहौल है।
पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर करीब 2:47 बजे इस मामले की जानकारी मिली। दरअसल, कोर्ट के आदेश पर एक टीम पुलिस के साथ संबंधित मकान का कब्जा लेने पहुंची थी। घर का दरवाजा अंदर से बंद था और बार-बार आवाज देने के बावजूद कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। अनहोनी की आशंका के चलते डुप्लीकेट चाबी से दरवाजा खोला गया।
दरवाजा खुलते ही अंदर का दृश्य बेहद भयावह था। घर के भीतर तीनों के शव फंदे से लटके हुए मिले। पुलिस ने तत्काल शवों को नीचे उतारा और कानूनी प्रक्रिया पूरी करते हुए उन्हें पोस्टमार्टम के लिए एम्स भेज दिया।
मां और दो बेटों की मौत
मृतकों की पहचान अनुराधा कपूर (52 वर्ष), उनके बड़े बेटे आशीष कपूर (32 वर्ष) और छोटे बेटे चैतन्य कपूर (27 वर्ष) के रूप में हुई है। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि तीनों ने एक साथ यह आत्मघाती कदम उठाया।
सुसाइड नोट से डिप्रेशन का खुलासा
मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है, जिसमें परिवार के लंबे समय से डिप्रेशन में होने का जिक्र किया गया है। आशंका जताई जा रही है कि प्रॉपर्टी विवाद और कोर्ट केस के चलते परिवार मानसिक दबाव में था। हालांकि, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या परिवार आर्थिक तंगी जैसी किसी और परेशानी से गुजर रहा था।
जांच में जुटी दिल्ली पुलिस
दिल्ली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक टीम ने मौके से साक्ष्य जुटाए हैं और पड़ोसियों व रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। यह जानने की कोशिश की जा रही है कि घटना से पहले परिवार की आखिरी बातचीत किससे हुई थी। फिलहाल मकान को सील कर दिया गया है।