दिल्ली के शाहदरा में बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या, बेटे ने पुलिस को दी सूचना

दिल्ली के शाहदरा में बुजुर्ग दंपती की बेरहमी से हत्या, बेटे ने पुलिस को दी सूचना
January 5, 2026 at 1:05 pm

नई दिल्ली के शाहदरा रामनगर एक्सटेंशन इलाके में एक घर के अंदर दो बुजुर्ग दंपती की हत्या का दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। रविवार देर रात करीब 12:30 बजे उनके बेटे वैभव बंसल ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनके माता-पिता बेहोश पड़े हैं और शायद उनकी मौत हो चुकी है।

पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर तीसरी मंज़िल के उस घर के दो अलग-अलग कमरों में दोनों के शव बरामद किए। मृतकों की पहचान 75 वर्षीय वीरेंद्र कुमार बंसल, जो रिटायर्ड शिक्षक थे, और उनकी 65 वर्षीय पत्नी प्रवेश बंसल, एक गृहिणी, के रूप में हुई है।

पुलिस ने बताया कि दोनों के शरीर पर चोट के निशान मिले हैं, जिससे हत्या की आशंका और पुख्ता हो गई है। प्रारंभिक जांच में यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि क्या इसकी वजह लूटपाट थी या कोई और कारण रहा। इसके अलावा आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और पड़ोसियों तथा रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है।

पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है और जो लोग घटना के समय घर में मौजूद थे या संदिग्ध दिखे हैं, उनके बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। इलाके के लोगों में इस वारदात को लेकर गहरा सदमा और सुरक्षा को लेकर चिंता देखी गई है।