आई जी आई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए दो यात्रियों से 20 करोड़ से अधिक कीमत की कोकीन बरामद, दोनों गिरफ्तार

आई जी आई एयरपोर्ट पर बैंकॉक से आए दो यात्रियों से 20 करोड़ से अधिक कीमत की कोकीन बरामद, दोनों गिरफ्तार
January 3, 2026 at 5:05 pm

इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर मादक पदार्थ तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें कस्टम विभाग ने लगभग 20.95 करोड़ रुपये मूल्य की कोकीन जब्त की और दो यात्रियों को गिरफ्तार किया है।

कस्टम अधिकारियों ने बताया कि 31 दिसंबर 2025 को बैंकॉक (थाईलैंड) से दिल्ली पहुंची एक उड़ान के यात्रियों की एपी आई एस प्रोफाइलिंग के आधार पर संदेह जताते हुए उनकी जांच की गई। दोनों को ग्रीन चैनल पर रोका गया और उनके सामान की एक्स-रे स्क्रीनिंग और विस्तृत तलाशी ली गई।

जांच में यह पता चला कि दोनों यात्रियों के ट्रॉली बैग में काले पॉलीथिन में पैक कोकीन रखी हुई थी, जिनका कुल वजन करीब 2095.5 ग्राम था। प्राथमिक जांच के अनुसार यह कोकीन की आपत्तिजनक मात्रा थी और इसका अंतरराष्ट्रीय बाजार मूल्य लगभग 20.95 करोड़ रुपये के आसपास बताया जा रहा है।

कस्टम विभाग ने आरोपियों के खिलाफ एन डी पी एस अधिनियम, 1985 की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। प्रारंभिक जांच में पाया गया कि दोनों ने एन डी पी एस एक्ट की धारा 8 का उल्लंघन किया है और इसके बाद 1 जनवरी 2026 को उन्हें धारा 43 (बी) के तहत गिरफ्तार किया गया

अधिकारियों ने आगे बताया कि जांच अब भी जारी है और तस्करी के नेटवर्क, संपर्क सूत्रों तथा अंतरराष्ट्रीय कड़ियों की भी छानबीन की जा रही है ताकि पूरे गिरोह तक पहुंचा जा सके।