ईडी कार्रवाई के खिलाफ TMC सांसदों का दिल्ली में प्रदर्शन, महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ ब्रायन हिरासत में

ईडी कार्रवाई के खिलाफ TMC सांसदों का दिल्ली में प्रदर्शन, महुआ मोइत्रा और डेरेक ओ’ ब्रायन हिरासत में
January 9, 2026 at 2:51 pm

पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की हालिया कार्रवाई को लेकर राजनीतिक माहौल गर्म हो गया है। इसी मुद्दे पर शुक्रवार को तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के कई सांसदों ने दिल्ली में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के कार्यालय के बाहर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सांसदों को हटाया, जिसमें टीएमसी की सांसद महुआ मोइत्रा और राज्यसभा सांसद डेरेक ओ’ब्रायन को हिरासत में ले लिया गया। उनके साथ शताब्दी रॉय और कीर्ति आजाद जैसे वरिष्ठ नेता भी मौजूद थे।

टीएमसी नेताओं का आरोप है कि ईडी की कार्रवाई पूरी तरह राजनीतिक दबाव में की जा रही है और इसका उद्देश्य चुनावी माहौल को प्रभावित करना है। पार्टी का कहना है कि केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल विपक्ष को डराने और चुप कराने के लिए किया जा रहा है।

सांसद कीर्ति आजाद ने कहा कि ईडी ने गलत तरीके से छापेमारी की है और यह लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ है। वहीं शताब्दी रॉय ने आरोप लगाया कि चुनाव नजदीक आते ही ईडी और सीबीआई जैसी एजेंसियां सक्रिय हो जाती हैं, ताकि राजनीतिक फायदा उठाया जा सके।

गौरतलब है कि गुरुवार को ईडी ने कोयला तस्करी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामलों में पश्चिम बंगाल और दिल्ली के कई ठिकानों पर छापेमारी की थी। इन कार्रवाइयों के बाद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और टीएमसी ने इसे राजनीतिक बदले की कार्रवाई बताया है। दूसरी ओर, ईडी ने स्पष्ट किया है कि उसकी जांच किसी राजनीतिक दल को निशाना बनाकर नहीं की जा रही है और वह कानून के दायरे में काम कर रही है।

इसी पृष्ठभूमि में शुक्रवार को टीएमसी सांसदों ने गृह मंत्रालय के बाहर प्रदर्शन कर केंद्र सरकार पर सवाल खड़े किए, जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए कुछ नेताओं को हिरासत में लिया।