परीक्षा से ठीक पहले उजड़ा पूरा परिवार: ग्वालियर में ट्रक की टक्कर से छात्रा समेत माता-पिता की मौत

परीक्षा से ठीक पहले उजड़ा पूरा परिवार: ग्वालियर में ट्रक की टक्कर से छात्रा समेत माता-पिता की मौत
January 23, 2026 at 3:13 pm

मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दर्दनाक सड़क हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। परीक्षा देने जा रही एक छात्रा की मौत उसके माता-पिता के साथ हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब परिवार बाइक से ग्वालियर पहुंच रहा था और परीक्षा शुरू होने में महज आधा घंटा बाकी था।

जानकारी के मुताबिक, उत्तर प्रदेश के जालौन जिले के रहने वाले चंद्रपाल जाटव, उनकी पत्नी राजश्री और बेटी अल्पिता देवी बाइक से ग्वालियर आ रहे थे। अल्पिता का दोपहर 1 बजे परीक्षा केंद्र पर पेपर था। लेकिन दोपहर करीब 12:30 बजे ग्वालियर-चितौरा रोड पर उनकी बाइक को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी।

हादसा इतना भीषण था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। टक्कर के बाद ट्रक चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। घटना बिजौली थाना क्षेत्र की बताई जा रही है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। हादसे की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजन बदहवास हैं और आरोपी चालक के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

बिजौली थाना पुलिस के अनुसार, मृतक परिवार बेटी को परीक्षा दिलाने ग्वालियर आ रहा था। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और फरार ट्रक चालक की तलाश की जा रही है।