नए साल का बड़ा तोहफा! MP में 90+ IAS-IPS अधिकारियों को प्रमोशन, DG से DIG तक होंगे बड़े बदलाव

नए साल का बड़ा तोहफा! MP में 90+ IAS-IPS अधिकारियों को प्रमोशन, DG से DIG तक होंगे बड़े बदलाव
December 31, 2025 at 2:35 pm

नए साल 2026 की शुरुआत मध्य प्रदेश के प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के लिए खुशखबरी लेकर आ रही है. राज्य सरकार 1 जनवरी 2026 से प्रदेश कैडर के 71 IAS और 21 IPS अधिकारियों को प्रमोशन देने जा रही है. इसके साथ ही IFS अधिकारियों के प्रमोशन आदेश भी जल्द जारी होने की संभावना है.

प्रमोशन से जुड़े प्रस्तावों को लेकर सामान्य प्रशासन विभाग (GAD) और गृह विभाग ने लगभग पूरी प्रक्रिया पूरी कर ली है. नए साल के पहले ही दिन कई वरिष्ठ अफसरों की जिम्मेदारियों और पदों में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा.

GAD में बड़ा प्रशासनिक बदलाव

GAD के मौजूदा सचिव एम. सेलवेंद्रन को प्रमुख सचिव पद पर प्रमोट किया जाएगा. इसे राज्य प्रशासन में एक अहम पदोन्नति माना जा रहा है.

IPS कैडर में DG–ADG स्तर पर फेर बदल

पुलिस विभाग में भी बड़े स्तर पर प्रमोशन तय माने जा रहे हैं. IPS अधिकारियों अनंत कुमार सिंह या आशुतोष राय में से किसी एक को ADG सेDG पद पर प्रमोट किए जाने की संभावना है. इसका फैसला गृह विभाग द्वारा लिया जाएगा.

प्रमोद वर्मा बनेंगे ADG

फिलहाल जबलपुर रेंज के IG पद पर तैनात प्रमोद वर्मा को प्रमोशन देकर अपर पुलिस महानिदेशक (ADG) बनाया जाएगा.

तीन नए IG, 13 अधिकारी बनेंगे DIG

प्रमोशन सूची के मुताबिक—

  • . शियास और ललित शाक्यवार (2008 बैच) को IG पद पर प्रमोट किया जाएगा।
  • 1999 बैच के निरंजन वी. वायंगणकर को भी IG बनाया जाएगा।
  • इसके अलावा 13 IPS अधिकारियों को DIG पद पर प्रमोशन मिलेगा.

नए साल की शानदार शुरुआत

कुल मिलाकर, 1 जनवरी 2026 मध्य प्रदेश के IAS और IPS अधिकारियों के लिए नई जिम्मेदारियों और नई रैंक के साथ शुरुआत लेकर आ रही है. इसे अफसरों के लिए सरकार का बड़ा न्यू ईयर गिफ्ट माना जा रहा है.