ओडिशा के ढेंकनाल जिले में शनिवार शाम मोटांगा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव के पास स्थित एक पत्थर की खदान में खतरनाक घटना देखने को मिली। यहां काम कर रहे मजदूरों के बीच अचानक चट्टानों का विशाल हिस्सा नीचे गिर गया, जिससे कई लोग मलबे में दब गए हैं और उनकी हाल-फिलहाल स्थिति अस्पष्ट है। अधिकारियों के अनुसार, घटना के तुरंत बाद स्थानीय प्रशासन, अग्निशमन विभाग और ओडिशा डिजास्टर रैपिड एक्शन फोर्स (ODRAF) की टीमें बचाव कार्य में जुट गई हैं। अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि कितने मजदूर गंभीर रूप से घायल या दबे हुए हैं।
घटना की गंभीरता को देखते हुए भारी मशीनों और डॉग स्क्वॉड की मदद से मलबा हटाने का कार्य जारी है। ढेंकनाल के जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक भी मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य की निगरानी कर रहे हैं। घटना को लेकर सटीक कारणों की जांच अभी जारी है। कुछ मीडिया रिपोर्टों में यह भी कहा जा रहा है कि खदान में विस्फोट की आवाज के बाद ही चट्टानें ढहीं, लेकिन इस बात की पुष्टि प्रशासन की ओर से नहीं हुई है।
राजनीतिक स्तर पर भी प्रतिक्रिया आई है। विधानसभा में विपक्ष के नेता ने मृतकों के परिवारों के प्रति गहरी संवेदना जताई है और सरकार से दुर्घटना की निष्पक्ष जांच और फंसे लोगों को जल्द सुरक्षित निकालने की अपील की है।