दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर केन्ट्रा-बस की भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल

दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर केन्ट्रा-बस की भीषण टक्कर, चालक की मौके पर मौत, दो गंभीर घायल
December 29, 2025 at 5:47 pm

राजस्थान के अलवर जिले में दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेस-वे पर गुरुवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। रैणी थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते केन्ट्रा वाहन और एक यात्री बस की आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में केन्ट्रा चालक आसिफ की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि सलमान और बिलाल नामक दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।

हादसे की सूचना मिलते ही रैणी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को रैणी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। प्रारंभिक जांच में पुलिस ने घने कोहरे और कम दृश्यता को हादसे का मुख्य कारण माना है।

घटना की गंभीरता को देखते हुए अलवर पुलिस अधीक्षक भी घटनास्थल पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हटवाकर एक्सप्रेस-वे पर यातायात को सुचारू कराया।

इधर, उत्तर भारत में जारी घने कोहरे का असर जनजीवन पर भी साफ दिखा। जयपुर एयरपोर्ट पर दिल्ली और चंडीगढ़ जाने वाली कई फ्लाइट्स को डायवर्ट करना पड़ा, जबकि एक फ्लाइट रद्द कर दी गई। वहीं माउंट आबू में कड़ाके की सर्दी के चलते तापमान माइनस में पहुंच गया, जिससे वाहनों पर बर्फ की परत जम गई।

राज्य में अन्य घटनाओं की बात करें तो आबूरोड क्षेत्र में अवैध शराब तस्करी का बड़ा नेटवर्क सक्रिय होने की सूचना है, जबकि बीकानेर में पुलिस ने हत्या के मामले में फरार चल रहे तीन इनामी सगे भाइयों को गिरफ्तार किया है। बज्जू थाना क्षेत्र में भी चोरी के मामलों में पुलिस ने तीन आरोपियों को दबोचा है।