जयपुर हिट एंड रन केस: ट्रस्ट के नाम पर दर्ज ऑडी ने मचाई तबाही, मददगारों समेत चार हिरासत में, दो आरोपी फरार

जयपुर हिट एंड रन केस: ट्रस्ट के नाम पर दर्ज ऑडी ने मचाई तबाही, मददगारों समेत चार हिरासत में, दो आरोपी फरार
January 11, 2026 at 12:26 pm

जयपुर के मानसरोवर इलाके में शुक्रवार रात एक तेज रफ्तार ऑडी कार ने भीषण हादसा कर दिया। खरबास सर्किल के पास करीब 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ती कार पहले डिवाइडर से टकराई और फिर सड़क किनारे लगे फूड स्टॉल्स व ठेलों में जा घुसी। इस दुर्घटना में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 16 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कई घायलों की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिन्हें एसएमएस और जयपुरिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पुलिस जांच में सामने आया है कि हादसे के वक्त ऑडी कार में चार लोग सवार थे। कार चला रहा व्यक्ति चूरू निवासी दिनेश रणवा बताया गया है, जो सोलर बिजनेस से जुड़ा है। उसके साथ कांस्टेबल मुकेश, पप्पू और मांगीलाल मौजूद थे। प्रारंभिक जांच में यह भी सामने आया है कि सभी लोग नशे की हालत में थे, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया।

हादसे के बाद चालक दिनेश रणवा और मांगीलाल मौके से फरार हो गए, जबकि घायल अवस्था में मौजूद मुकेश और पप्पू को भीड़ ने पकड़ लिया। बाद में पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

फरार चालक को भगाने में मदद का आरोप

पुलिस ने जांच के दौरान खुलासा किया है कि दिनेश रणवा को मौके से निकालने में सुमित चौधरी और डॉक्टर अशोक मीणा ने मदद की थी। आरोप है कि एक अन्य वाहन के जरिए चालक को सुरक्षित बाहर ले जाया गया। पुलिस ने उस वाहन को जब्त कर लिया है। इस मामले में अब तक मुकेश, पप्पू, सुमित चौधरी और डॉ. अशोक मीणा को डिटेन किया गया है।

डीसीपी साउथ राजश्री राज वर्मा के निर्देश पर गठित टीमों ने कार्रवाई तेज कर दी है। एसीपी आदित्य काकड़े की निगरानी में पत्रकार कॉलोनी थाना पुलिस फरार आरोपियों दिनेश रणवा और मांगीलाल की तलाश कर रही है। दोनों के मोबाइल फोन बंद बताए जा रहे हैं और वे घर से भी गायब हैं।

ट्रस्ट के नाम पर दर्ज है कार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसा रात करीब 9:30 बजे हुआ, जब ऑडी कार एक अन्य वाहन के साथ रेस लगा रही थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एक दर्जन से अधिक ठेले-खोमचे क्षतिग्रस्त हो गए और एक अन्य कार पलट गई। ऑडी कार करीब 100 मीटर तक घिसटती हुई एक पेड़ से टकराकर रुकी। पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गया है।

पुलिस के मुताबिक, हादसे में शामिल ऑडी कार दमन-दीव स्थित एक ट्रस्ट “श्री रामकृष्ण चैरिटेबल ट्रस्ट” के नाम पर रजिस्टर्ड है और हाल ही में खरीदी गई बताई जा रही है। वाहन के बीमा से जुड़ी जानकारी भी खंगाली जा रही है।

मोबाइल डेटा की जांच, धाराएं दर्ज

पुलिस ने हिट एंड रन, लापरवाही से वाहन चलाने, नशे में ड्राइविंग समेत अन्य धाराओं में केस दर्ज किया है। मौके से बरामद मोबाइल फोन की भी फॉरेंसिक जांच कराई जा रही है।
इस घटना के बाद शहर में तेज रफ्तार और नशे में ड्राइविंग को लेकर लोगों में गुस्सा है और सख्त कार्रवाई की मांग की जा रही है। पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर कानून के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी।