पालनपुर-आबूरोड हाईवे पर भीषण हादसा: गलत दिशा से आए ट्रक ने इनोवा को रौंदा, राजस्थान के 7 लोगों की मौत

पालनपुर-आबूरोड हाईवे पर भीषण हादसा: गलत  दिशा से आए ट्रक ने इनोवा को रौंदा, राजस्थान के 7 लोगों की मौत
January 25, 2026 at 2:46 pm

गुजरात के बनासकांठा जिले में शनिवार को एक भीषण सड़क हादसे ने कई परिवारों की खुशियां छीन लीं। पालनपुर-आबूरोड हाईवे पर अमीरगढ़ के पास एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रही इनोवा कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में राजस्थान के 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

रॉन्ग साइड से आया ट्रक बना मौत की वजह

पुलिस के अनुसार, इनोवा कार में कुल 10 लोग सवार थे, जो पालनपुर से राजस्थान लौट रहे थे। इसी दौरान गलत दिशा से आ रहे ट्रक ने कार को सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि इनोवा पूरी तरह चकनाचूर हो गई और ट्रक भी सड़क पर पलट गया।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हादसे की आवाज काफी दूर तक सुनाई दी। कार के परखच्चे उड़ जाने के कारण शवों को बाहर निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी।

3 घायल अस्पताल में भर्ती

हादसे में घायल तीन लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। डॉक्टरों की टीम लगातार निगरानी कर रही है।

राजस्थान के तीन जिलों से थे मृतक

पुलिस जांच में सामने आया है कि मृतक पाली, सिरोही और पिंडवाड़ा के रहने वाले थे। मृतकों में शामिल हैं—

  • प्रकाश कलावंत (36), फालना
  • मोहम्मद हुसैन
  • जिन्नत
  • मोहम्मद शरीफ (शिवगंज)
  • दीपक सिंह (आबूरोड)
  • एक अन्य पिंडवाड़ा निवासी
  • एक अन्य की पहचान जारी

सभी लोग निजी काम से गुजरात गए थे और लौटते समय हादसे का शिकार हो गए।

हादसे के बाद फरार हुआ ट्रक चालक

हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और लापरवाही से वाहन चलाने वगैर-इरादतन हत्या की धाराओं में केस दर्ज किया गया है। हाईवे पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है।

5 किलोमीटर लंबा जाम

दुर्घटना के बाद पालनपुर-आबू हाईवे पर करीब 5 किलोमीटर लंबा जाम लग गया। मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम ने क्रेन की मदद से वाहन हटाकर यातायात बहाल कराया।

शोक की लहर, नेताओं ने जताया दुख

हादसे की खबर मिलते ही राजस्थान के पाली और सिरोही जिलों में शोक की लहर दौड़ गई। पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने भी घटना पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की और घायलों के बेहतर इलाज की मांग की।