राजस्थान में भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक बरामद, 10 किलोमीटर क्षेत्र में फैला सकता था कहर
राजस्थान के राजसमंद जिले में श्रीनाथजी थाना पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में अवैध विस्फोटक से भरी एक पिकअप जब्त की है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि पिकअप में इतनी विस्फोटक सामग्री भरी हुई थी कि यदि उसमें ब्लास्ट हो जाता, तो लगभग 10 किलोमीटर के दायरे में व्यापक तबाही मच सकती थी।
दिल्ली में हुए हालिया कार बम धमाके के बाद प्रदेशभर में पुलिस सतर्कता बढ़ा चुकी है। इसी अलर्ट मोड के दौरान श्रीनाथजी थाना पुलिस को सूचना मिली कि आमेट क्षेत्र से एक पिकअप संदिग्ध रूप से नाथद्वारा की ओर जा रही है। टीम ने घेराबंदी की और वाहन को रोककर तलाशी ली। पिकअप में भरी विस्फोटक सामग्री देख पुलिस अधिकारी भी दंग रह गए। तुरंत वाहन जब्त कर आलाधिकारियों को सूचना दी गई।
पुलिस कर रही है विस्फोटक की नेचर और नेटवर्क की जांच
पुलिस अधिकारी वर्तमान में जब्त सामग्री की काउंटिंग में जुटे हैं और यह पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं कि विस्फोटक की प्रकृति कितनी घातक है। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि इसे कहां से लाया गया, कहां ले जाया जा रहा था और इसका उद्देश्य क्या था। पूछताछ में चालक से कुछ नाम सामने आए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है।
हाल में पकड़ा गया था TTP से जुड़ा मौलवी
उल्लेखनीय है कि कुछ दिनों पहले ही सुरक्षा एजेंसियों ने राजस्थान में चार संदिग्ध मौलवियों को पकड़ा था, जिनमें एक मौलवी ओसामा उमर का संबंध आतंकी संगठन तहरीक–ए–तालिबान पाकिस्तान (TTP) से पाया गया था। इस घटना के बाद से सुरक्षा एजेंसियां राजस्थान में और अधिक सतर्क हैं।
राजस्थान के कई क्षेत्रों में अवैध पत्थर खनन के लिए विस्फोटकों का दुरुपयोग भी किया जाता है। ऐसे में यह विस्फोटक किस मकसद से ले जाया जा रहा था, इसका खुलासा पुलिस जांच के बाद होगा।