तमिलनाडु के तिरुवन्नामलाई जिले के पक्किरीपलायम गांव में शुक्रवार तड़के एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। यहां कुछ अज्ञात लोगों ने एक झोपड़ी का बाहर से दरवाज़ा बंदकर उसे आग के हवाले कर दिया, जिससे झोपड़ी के अंदर सो रहे लिव-इन कपल की जिंदा जलने से मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि आग की तेज गंध सुनकर पड़ोसी सुबह जल्दी घटना स्थल पर पहुंचे, तो झोपड़ी पूरी तरह से राख हो चुकी थी। अंदर दोनों के शव इतने जल चुके थे कि उन्हें पहचानने में पुलिस को कठिनाई हुई।
घायल दोनों की पहचान 53 वर्षीय किसान पी. शक्तिवेल और उनकी 40 वर्षीय लिव-इन पार्टनर एस. अमृतम के रूप में हुई है। दोनों पिछले करीब तीन वर्षों से साथ में रह रहे थे।
प्रारंभिक जांच से संकेत मिले हैं कि हमलावरों ने जान बूझकर झोपड़ी का दरवाज़ा बाहर से ताला लगाकर आग लगाई थी ताकि भीतर मौजूद लोग बाहर न आ सकें। पुलिस ने मामले में संदिग्ध परिस्थितियों में मृत्यु का प्रकरण दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस अब आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस सनसनी खेज वारदात के पीछे क्या कारण और किसका हाथ हो सकता है।