अमेठी (उत्तर प्रदेश): जामो कस्बे में मंगलवार देर रात भदेर-जामो मार्ग पर स्थित एक मकान में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से भारी धमाका हुआ, जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई और एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया। शुरुआती जांच में यह प्रकट हुआ है कि धमाका गैस सिलेंडर के अचानक फटने से हुआ था।
घटना रात लगभग 10 बजे हुई, जब मकान के अंदर रखे छोटे रसोई गैस सिलेंडर में जोरदार विस्फोट हो गया। धमाके की तेज आवाज से आसपास के लोग सहम गए और मकान का बड़ा हिस्सा भरभराकर गिर गया। मलबे में दबने से वहां मौजूद 37 वर्षीय सतीश तिवारी की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि बलराम चन्द्र पांडेय गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को स्थानीय लोगों ने राहत कार्य के बाद निकाला और अस्पताल पहुंचाया गया।
घायल बलराम चन्द्र पांडेय का इलाज जारी है और पुलिस भी मामले की गहनता से जांच कर रही है कि विस्फोट कैसे हुआ और कहीं सुरक्षा मानकों की अनदेखी तो नहीं हुई। घटना के बाद स्थानीय प्रशासन, पुलिस और आपदा प्रबंधन दल ने राहत एवं बचाव कार्य में तेजी दिखाई।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और विस्फोट के कारणों तथा अन्य संभावित सुरक्षा उल्लंघनों को लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।