उत्तर प्रदेश में गुरुवार तड़के एक दर्दनाक सड़क हादसे में तीन श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा उस समय हुआ जब मध्य प्रदेश के रीवा से अयोध्या दर्शन के लिए आ रही श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो गाड़ी प्रयागराज हाईवे पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई।
थाना पूरा कलंदर क्षेत्र के कल्याण भदरसा गांव के पास सुबह करीब 5 बजे भीषण टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। हादसे की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और तुरंत घटना की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने घायलों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। दोनों वाहनों को कब्जे में लेकर पुलिस दुर्घटना की जांच कर रही है और प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ भी की जा रही है।
हादसे पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना जताते हुए अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत एवं बचाव कार्य तेज करने के निर्देश दिए।