8 साल पुराने केस में आजम खान को बड़ी राहत, सेना पर टिप्पणी वाले मामले में कोर्ट ने किया बरी

8 साल पुराने केस में आजम खान को बड़ी राहत, सेना पर टिप्पणी वाले मामले में कोर्ट ने किया बरी
December 11, 2025 at 8:57 pm

 पुराने केस में आजम खान को बड़ी राहत, सेना पर टिप्पणी वाले मामले में कोर्ट ने किया बरी

समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता और रामपुर के पूर्व सांसद आजम खान को बड़ी कानूनी राहत मिली है। MP-MLA स्पेशल कोर्ट ने सेना के जवानों पर कथित विवादित टिप्पणी से जुड़े 8 साल पुराने मामले में उन्हें सभी आरोपों से बरी कर दिया है। कोर्ट ने साफ कहा कि इस केस में आरोपी के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य पेश नहीं किए जा सके, इसलिए उन्हें दोषमुक्त किया जाता है।

यह केस वर्ष 2017 में दर्ज हुआ था, जब भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने शिकायत की थी कि चुनावी प्रचार के दौरान आजम खान ने सेना के जवानों को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। लंबी सुनवाई के बाद कोर्ट ने अब अपना अंतिम निर्णय सुनाया।

हालांकि, इस फैसले के बावजूद आजम खान फिलहाल रामपुर जेल में ही रहेंगे। वह दो पैन कार्ड रखने के मामले में बेटे अब्दुल्ला आजम के साथ सजा काट रहे हैं।

कोर्ट परिसर में आज सुरक्षा व्यवस्था कड़ी रही। पुलिस बल तैनात किया गया था और स्थिति पर लगातार नजर रखी गई। फैसले के बाहर आने के बाद सपा कार्यकर्ताओं में खुशी का माहौल देखने को मिला, वहीं आजम खान के समर्थकों ने इसे बड़ी राहत बताया।