हमीरपुर जिले के सुमेरपुर कस्बे में एक किशोरी से दुष्कर्म और उसका अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भारी तनाव की स्थिति पैदा हो गई। घटना से आक्रोशित लोगों ने बाजार बंद करा दिया और कानपुर-सागर हाईवे पर जाम लगाकर प्रदर्शन किया। गुस्साए लोगों ने आरोपी युवक के घर पर पथराव भी किया, जिससे वहां खड़े वाहन और घर की शीशे की रेलिंग क्षतिग्रस्त हो गई।
जानकारी के अनुसार, पीड़िता के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी युवक अफान खान और उसके पिता मौलाना खान के खिलाफ दुष्कर्म, पॉक्सो एक्ट, आईटी एक्ट, जान से मारने की धमकी और कथित मतांतरण सहित कुल नौ धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी के पिता को हिरासत में ले लिया है, जबकि मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित की गई हैं।
घटना के बाद सुबह से ही पीड़िता के घर और थाना सुमेरपुर के बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्र हो गए। प्रदर्शनकारियों ने पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए कार्रवाई की मांग की। स्थिति तब और बिगड़ गई जब आक्रोशित लोगों ने हाईवे पर जाम लगा दिया। करीब पांच घंटे तक चले हंगामे के बाद प्रशासन द्वारा जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन दिए जाने पर प्रदर्शन शांत हुआ।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक, आरोप है कि युवक ने किशोरी को पहचान छिपाकर प्रेमजाल में फंसाया और दुष्कर्म के बाद उसका वीडियो बना लिया। युवती द्वारा दबाव में आने से इनकार करने पर आरोपी ने कथित तौर पर वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल कर दिया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए इलाके में कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात की गई। एसडीएम और सीओ स्तर के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया। पुलिस का कहना है कि मामले की निष्पक्ष जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।