जौनपुर डबल मर्डर: प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने की मां-बाप की हत्या, आरी से शव के टुकड़े कर गोमती में फेंके

जौनपुर डबल मर्डर: प्रॉपर्टी विवाद में बेटे ने की मां-बाप की हत्या, आरी से शव के टुकड़े कर गोमती में फेंके
December 18, 2025 at 2:01 pm

उत्तर प्रदेश के जौनपुर जिले से दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां एक कलयुगी बेटे ने प्रॉपर्टी और पैसों के विवाद में अपने ही माता-पिता की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या के बाद आरोपी ने सबूत मिटाने के लिए शवों के कई टुकड़े किए और उन्हें गोमती नदी में फेंक दिया। पुलिस ने इस सनसनीखेज डबल मर्डर केस का खुलासा कर आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

पूरा मामला जफराबाद थाना क्षेत्र के अहमदपुर गांव का है। मृतकों की पहचान रेलवे से रिटायर्ड श्यामबहादुर और उनकी पत्नी बबिता के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि आरोपी बेटा अम्बेश कुमार ने पहले मां-बाप की सिर कूचकर हत्या की और फिर आरी की मदद से शवों को काटकर सीमेंट के बोरे में भर दिया। इसके बाद बेलांव घाट पुल से शवों के टुकड़े गोमती नदी में फेंक दिए।

बहनों को सुनाई गुमशुदगी की झूठी कहानी

हत्या के बाद आरोपी ने अपनी बहनों को गुमराह करने की कोशिश की। उसने फोन कर बताया कि मां-बाप उससे नाराज होकर घर छोड़कर चले गए हैं और वह उन्हें ढूंढने जा रहा है। इसके बाद आरोपी ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया। जब कई दिनों तक माता-पिता का कोई सुराग नहीं मिला, तो 13 दिसंबर को बहन वंदना ने जफराबाद थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई।

मोबाइल लोकेशन से हुआ खुलासा

शिकायत के बाद पुलिस ने जब जांच शुरू की तो आरोपी के मोबाइल लोकेशन और गतिविधियों पर शक गहराया। कड़ाई से पूछताछ करने पर अम्बेश कुमार टूट गया और उसने पूरे हत्याकांड की सच्चाई कबूल कर ली। आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल की गई आरी, सिलबट्टा, कार, मोबाइल फोन समेत कई अहम सबूत बरामद किए हैं। गोमती नदी से शवों के अवशेष निकालने का काम भी जारी है।

पारिवारिक विवाद बना हत्या की वजह

पुलिस के अनुसार, हत्या की मुख्य वजह जमीन-जायदाद और पैसों का विवाद था। इसके अलावा आरोपी की अंतरधार्मिक शादी को लेकर भी परिवार में लंबे समय से तनाव चल रहा था। अम्बेश ने पांच साल पहले कोलकाता की रहने वाली एक मुस्लिम युवती से शादी की थी, जिससे परिवार नाराज था। इसी कारण उसकी पत्नी कभी ससुराल नहीं आई।

जौनपुर पुलिस ने इस जघन्य डबल मर्डर केस का खुलासा करते हुए आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि जांच अभी जारी है और अन्य पहलुओं की भी गहराई से पड़ताल की जा रही है।