माघ मेला 2026 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं के लिए रेलवे प्रशासन ने एक अहम फैसला लिया है। यात्रियों की बढ़ती भीड़ और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़नी-प्रयागराज-रामबाग-बढ़नी स्पेशल ट्रेन के संचालन को अब 27 फेरों तक बढ़ा दिया गया है। इससे पूर्वांचल और सीमावर्ती क्षेत्रों से प्रयागराज जाने वाले यात्रियों को सीधा लाभ मिलेगा।
रेलवे द्वारा संचालित यह विशेष ट्रेन गाड़ी संख्या 05107/05108 के तहत चलाई जा रही है। यह ट्रेन बढ़नी स्टेशन से रवाना होकर गोरखपुर, कप्तानगंज, रामकोला, पडरौना, दुदही, तमकुही रोड, थावे और झूंसी जैसे प्रमुख स्टेशनों से होते हुए प्रयागराज रामबाग स्टेशन तक जाएगी। वापसी में यही ट्रेन प्रयागराज रामबाग से बढ़नी के लिए संचालित होगी।
रेल प्रशासन का कहना है कि माघ मेले के दौरान हर दिन हजारों श्रद्धालु संगम स्नान के लिए प्रयागराज पहुंचते हैं। ऐसे में अतिरिक्त ट्रेनों का संचालन यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षित यात्रा सुनिश्चित करने के लिए जरूरी था। इसी उद्देश्य से इस विशेष ट्रेन के फेरों की संख्या बढ़ाई गई है।
इस फैसले से कुशीनगर, महाराजगंज, गोरखपुर और आस पास के जिलों से प्रयागराज जाने वाले श्रद्धालुओं को बड़ी राहत मिलेगी। रेलवे अधिकारियों ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पहले ट्रेन की समय-सारिणी की पुष्टि अवश्य कर लें।