लखनऊ से जेद्दा जा रही सऊदी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में बिगड़ी तकनी की हालत, मचाहड़ कंप

लखनऊ से जेद्दा जा रही सऊदी फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, हवा में बिगड़ी तकनी की हालत, मचाहड़ कंप
January 31, 2026 at 2:34 pm

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सऊदी अरब के जेद्दा जा रही सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब उड़ान के कुछ ही देर बाद विमान में तकनीकी खराबी सामने आ गई। हालात बिगड़ते देख पायलट ने तत्काल इमरजेंसी घोषित कर दी और विमान को बीच रास्ते से वापस लखनऊ लाया गया।

यह मामला सऊदी एयरलाइंस की फ्लाइट SV-891 से जुड़ा है, जिसने दोपहर करीब 12:30 बजे लखनऊ इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ान भरी थी। उड़ान के लगभग एक घंटे बाद, जब विमान मुंबई एयरस्पेस के आसपास पहुंचा, तभी उसमें केबिन प्रेशर सिस्टम में खराबी आ गई।

यात्रियों को होने लगी सांस लेने में दिक्कत

सूत्रों के मुताबिक, केबिन प्रेशर में गड़बड़ी के कारण कुछ यात्रियों को सांस लेने में परेशानी महसूस होने लगी। स्थिति को गंभीर समझते हुए पायलट ने पहले मुंबई एयर ट्रैफिक कंट्रोल से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मांगी, लेकिन वहां से मंजूरी नहीं मिल पाई।

इसके बाद पायलट ने तुरंत लखनऊ एटीसी से संपर्क किया, जहां से इमरजेंसी लैंडिंग की अनुमति मिल गई।

82 मिनट बाद सुरक्षित उतरा विमान

करीब 82 मिनट बाद विमान को वापस लखनऊ एयरपोर्ट लाया गया और दोपहर 1:45 बजे सुरक्षित इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। विमान में उस समय 275 यात्री, 4 पायलट और 6 क्रू मेंबर सवार थे। राहत की बात यह रही कि इस घटना में कोई भी यात्री घायल नहीं हुआ।

इंजीनियरों की टीम ने संभाला मोर्चा

लैंडिंग के बाद विमान को एयरपोर्ट पर ही खड़ा कर दिया गया और तकनीकी खामी को दूर करने के लिए इंजीनियरों की टीम को बुलाया गया। जांच में केबिन प्रेशर सिस्टम में खराबी की पुष्टि हुई।

शाम को फिर रवाना हुई फ्लाइट

तकनीकी जांच और मरम्मत के बाद विमान को उड़ान के लिए सुरक्षित घोषित कर दिया गया। इसके बाद शाम करीब 4 बजे फ्लाइट को दोबारा जेद्दा के लिए रवाना कर दिया गया।