उत्तर प्रदेश के बागपत जिले में मंगलवार सुबह घने कोहरे के कारण बड़ा सड़क हादसा हो गया। दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड हाईवे पर एक के बाद एक करीब 12 वाहन आपस में टकरा गए, जिससे हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
हादसे में कार और ट्रक समेत कई वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। इस दुर्घटना में करीब एक दर्जन लोग मामूली रूप से घायल बताए जा रहे हैं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुबह के समय कोहरा इतना घना था कि आगे चल रहे वाहन दिखाई नहीं दे रहे थे, जिससे यह भीषण टक्कर हुई। हादसे के बाद हाईवे पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात पूरी तरह बाधित हो गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाकर ट्रैफिक को धीरे-धीरे सुचारु कराया गया। यह मामला खेकड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत दिल्ली-देहरादून एलिवेटेड रोड का बताया जा रहा है।
पुलिस का कहना है कि घना कोहरा हादसे की मुख्य वजह है और फिलहाल स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।