उत्तर प्रदेश सरकार ने UP पुलिस भर्ती-2026 के लिए सिपाही और समकक्ष पदों पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर जारी शासनादेश में भर्ती की अधिकतम आयु सीमा में एक बार के लिए 3 साल की छूट देने का निर्णय लिया गया है। इससे 32,679 रिक्तियों पर भर्ती में अब पुराने आयु वर्ग के युवा भी आवेदन कर सकेंगे, जिन्होंने पहले आयु सीमा के कारण आवेदन स्थिति खो दी थी।
इस नए फैसले के तहत सभी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए आयु सीमा में तीन साल की अतिरिक्त छूट दी गई है। इससे पहले सामान्य और EWS वर्ग के लिए अधिकतम आयु 22-25 वर्ष थी, जो अब 3 साल बढ़कर 25-28 वर्ष हो गई है। इसी तरह आरक्षित वर्गों के लिए भी कुल आयु सीमा में समग्र रूप से वृद्धि की गई है।
युवाओं तथा सिपाही भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों ने इस निर्णय का स्वागत किया है। कई युवा उम्मीदवारों ने कहा है कि भर्ती प्रक्रिया में देर तथा आयु सीमा की वजह से वे पिछली बार आवेदन नहीं कर पाए थे, परंतु अब इस छूट से उन्हें उम्मीद दिख रही है। कुछ युवाओं ने सरकारी वेबसाइट और सोशल मीडिया पर अपने विचार साझा करते हुए कहा कि यह फैसला युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करने में मददगार साबित होगा।
यह निर्णय विशेष रूप से उन युवाओं के लिए राहत साबित हो रहा है, जो कोरोना-काल या भर्ती प्रक्रियाओं में होने वाली देरी की वजह से आयु सीमा पार हो चुके थे। सरकार ने बताया कि यह छूट एकबारगी है और आगामी भर्ती के लिए निर्धारित नियमों के अंतर्गत लागू होगी।
सरकार का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य युवाओं को पुलिस बल में शामिल होने के समान अवसर देना है और भर्ती प्रक्रिया को अधिक पारदर्शी एवं समावेशी बनाना है। इस नीति से उम्मीद की जा रही है कि प्रदेश में युवा प्रतिभागिता बढ़ेगी और पुलिस बल की सुदृढ़ता को भी बल मिलेगा।