उत्तर प्रदेश में सर्दी बढ़ते ही घना कोहरा जानलेवा साबित हो रहा है। रविवार सुबह प्रदेश के कई जिलों में हुए भीषण सड़क हादसों ने लोगों को दहला दिया। कोहरे के कारण अलग-अलग जगहों पर हुए हादसों में अब तक 3 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल बताए जा रहे हैं। बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे और आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर हालात सबसे ज्यादा भयावह रहे।
बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर भीषण टक्कर, 3 की मौत
हमीरपुर जिले में बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर घने कोहरे के बीच तेज रफ्तार बस और बोलेरो की आमने-सामने टक्कर हो गई। इस हादसे में बोलेरो सवार तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मौदहा कोतवाली क्षेत्र के एक्सप्रेसवे किलोमीटर संख्या 71 के पास हुई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर घायलों को अस्पताल भिजवाया।
मथुरा में कोहरे के कारण आपस में भिड़ीं कई गाड़ियां
मथुरा के थाना महावन क्षेत्र में रविवार तड़के बरेली हाईवे पर घने कोहरे के चलते एक के बाद एक कई वाहन आपस में टकरा गए। चिंताहरण के पास राया से रिफाइनरी की ओर जाने वाले मार्ग पर हुए इस हादसे में छह लोग घायल हो गए और आधा दर्जन से अधिक वाहन क्षतिग्रस्त हो गए।
बताया गया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक से पहले एक थार जीप टकराई, जिसके बाद पीछे से आ रही अन्य गाड़ियां भी दुर्घटनाग्रस्त हो गईं। पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
उन्नाव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर 8 वाहन टकराए
उन्नाव जिले में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर घना कोहरा एक बार फिर ‘काल’ बनकर सामने आया। एक्सप्रेसवे के 254 नंबर पॉइंट पर खड़े कंटेनर में तेज रफ्तार स्लीपर बस पीछे से जा घुसी। हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कंडक्टर समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। बस में दो दर्जन से अधिक यात्री सवार थे, जिन्हें सुरक्षित बाहर निकाला गया। पुलिस और यूपीडा की टीम ने घायलों को सीएचसी भेजा।
एटा में कारें काली नदी में गिरीं, सभी सुरक्षित
एटा जिले में भी घने कोहरे के कारण दो कारें आपस में टकराकर काली नदी की तलहटी में जा गिरीं। राहत की बात यह रही कि दोनों कारों में सवार सभी लोग सुरक्षित हैं। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सभी को बाहर निकाला और मेडिकल कॉलेज भेजा।
प्रशासन की अपील
लगातार हो रहे हादसों को देखते हुए पुलिस और प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि कोहरे के दौरान वाहन धीमी गति से चलाएं, फॉग लाइट का प्रयोग करें और सुरक्षित दूरी बनाए रखें।