वाराणसी दालमंडी में चला बुलडोजर: एक साथ 6 मकान ढहे, भारी पुलिस बल की तैनाती से मचा हड़कंप

वाराणसी दालमंडी में चला बुलडोजर: एक साथ 6 मकान ढहे, भारी पुलिस बल की तैनाती से मचा हड़कंप
January 21, 2026 at 3:06 pm

वाराणसी का दालमंडी इलाका एक बार फिर प्रशासनिक कार्रवाई को लेकर सुर्खियों में है। सड़क चौड़ीकरण योजना के तहत मंगलवार को प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए एक साथ 6 मकानों को जमींदोज कर दिया। भारी संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बलों की मौजूदगी के चलते इलाके में किसी तरह का विरोध देखने को नहीं मिला।

दोपहर करीब 12 बजे जैसे ही पी डब्ल्यू डी, वाराणसी विकास प्राधिकरण और पुलिस बल मौके पर पहुंचे, पूरे क्षेत्र को छावनी में तब्दील कर दिया गया। सुरक्षा व्यवस्था इतनी कड़ी थी कि आसमान से ड्रोन के जरिए भी निगरानी की जा रही थी। इसके बाद एक-एक कर मकानों पर बुलडोजर चलाया गया।

अब तक 17 मकानों पर हो चुकी है कार्रवाई

प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, दालमंडी क्षेत्र में अब तक 17 भवनों को गिराया जा चुका है, जबकि करीब 24 मकानों की रजिस्ट्री पूरी हो चुकी है। इसके अलावा 50 से अधिक मकानों की फाइलें पीडब्ल्यूडी के पास लंबित हैं, जिन पर आने वाले दिनों में कार्रवाई तेज होने की संभावना है।

17.4 मीटर चौड़ी होगी दालमंडी सड़क

प्रशासन का लक्ष्य दालमंडी मार्ग को 17.4 मीटर चौड़ा करना है, ताकि क्षेत्र में यातायात व्यवस्था बेहतर हो सके। इस परियोजना के तहत कुल 181 भवन और 6 मस्जिदें प्रभावित होंगी।

ACP का बयान

एसीपी अतुल अंजान ने बताया कि

“जैसे-जैसे रजिस्ट्री की प्रक्रिया पूरी हो रही है, वैसे-वैसे ध्वस्तीकरण की कार्रवाई आगे बढ़ाई जा रही है। कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किया गया है।”

कड़ी सुरक्षा, इलाके में बैरिकेडिंग

ध्वस्तीकरण के दौरान पूरे दालमंडी क्षेत्र को बैरिकेडिंग कर सील कर दिया गया। आम लोगों और वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी गई है। हालात पर नजर रखने के लिए पुलिस के साथ-साथ पैरामिलिट्री फोर्स भी तैनात है।