अयोध्या में 25 नवंबर को होने वाले ऐतिहासिक धर्म ध्वजारोहण समारोह की तैयारियां चरम पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर के शिखर पर 191 फीट ऊंचा केसरिया ध्वज फहराकर मंदिर पूर्णता का संदेश देंगे। लाखों श्रद्धालुओं की संभावित भीड़ और वीवीआईपी मूवमेंट को देखते हुए रामनगरी में सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतज़ाम किए गए हैं। वहीं, तैयारियों का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं।
दुल्हन की तरह सजी रामनगरी
अयोध्या को करीब 100 टन फूलों से सजाया गया है। राम मंदिर ट्रस्ट ने ड्रोन से ली गई खूबसूरत तस्वीरें जारी की हैं, जिसमें मंदिर परिसर दुल्हन की तरह सजा हुआ दिख रहा है। शिखर पर लेजर शो भी किया गया।
PM मोदी बोले—“यह परम सौभाग्य का क्षण”
प्रधानमंत्री मोदी ने X पर लिखा कि 25 नवंबर को सुबह 10 बजे वह रामलला के दर्शन करेंगे और दोपहर 12 बजे मंदिर शिखर पर केसरिया ध्वज फहराने का ऐतिहासिक पल अनुभव करेंगे। उन्होंने इसे अपनी आस्था और सनातन संस्कृति का प्रतीक बताया।
कब पहुंचेंगे प्रधानमंत्री?
सुबह 9:30 बजे — पीएम मोदी का विमान महर्षि वाल्मीकि अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर लैंड करेगा

पहला मेहमान जत्था पहुंचा अयोध्या
ध्वजारोहण कार्यक्रम में आमंत्रित लोगों का पहुंचना शुरू हो गया है। पहले चरण में सोनभद्र से आदिवासी व वनवासी समाज के लोग अयोध्या पहुंचे।
आदिवासी समाज ने कहा—“राम ने अपने 14 वर्ष हमारे बीच बिताए, आज उनके मंदिर के पूर्ण होने के क्षण में शामिल होना हमारा सौभाग्य है।”
मुख्यमंत्री योगी ने की तैयारियों की समीक्षा
सीएम योगी आदित्यनाथ ने अयोध्या पहुंचकर
का निरीक्षण किया और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।
90 के दशक का संकल्प पूरा हो रहा: ब्रजेश पाठक
डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि पीएम मोदी ने 90 के दशक में प्रण लिया था कि अयोध्या में भव्य राम मंदिर बनने से पहले वह दर्शन नहीं करेंगे। अब 25 नवंबर को वे ध्वजारोहण करने आ रहे हैं—यह ऐतिहासिक पल है।
7000 लोग होंगे उपस्थित
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय के अनुसार—
सहित कुल 7000 लोग समारोह में शामिल होंगे।
100 बड़े दानदाताओं को विशेष आमंत्रण
उन 100 दानदाताओं को भी बुलाया गया है जिन्होंने मंदिर निर्माण के लिए 2 करोड़ से अधिक दान दिया था।
हालांकि, शंकराचार्यों को आमंत्रित नहीं किया गया है।
सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए 23 नवंबर रात 11 बजे से 26 नवंबर आधी रात तक भारी वाहनों पर रोक रहेगी।
5-लेयर सुरक्षा और हवाई निगरानी
ध्वजारोहण कार्यक्रम के लिए मंदिर परिसर को 5-लेयर सुरक्षा घेरा दिया गया है—
साथ ही यूपी पुलिस और विशेष सुरक्षा बल भी तैनात हैं।
एयरपोर्ट पर भव्य तैयारियां
अयोध्या एयरपोर्ट पर 40–80 चार्टर्ड प्लेन आने की संभावना है। CISF, पुलिस और PAC के जवान तैनात किए गए हैं। एयरपोर्ट से मंदिर तक रूट पर हाई-लेवल सुरक्षा और निगरानी जारी है।
राम पथ पर वाहनों की एंट्री बंद उदया चौराहे से अयोध्या धाम की ओर जाने वाले राम पथ पर दोपहिया व चौपहिया वाहनों का प्रवेश रोक दिया गया है।