अयोध्या एक बार फिर इतिहास रचने के लिए तैयार है। मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रामलला के श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के मुख्य शिखर पर भगवा ध्वज फहराकर ध्वजारोहण समारोह की शुरुआत करेंगे। इस कार्यक्रम से पहले पीएम मोदी का शानदार रोड शो आयोजित किया जाएगा, जिसमें स्वयं सहायता समूह (SHG) की लगभग 5 हजार महिलाएं पारंपरिक स्वागत करेंगी।
प्रधानमंत्री सुबह हेलीकॉप्टर से अयोध्या एयरपोर्ट पहुंचेंगे और साकेत महाविद्यालय हेलीपैड पर उतरने के बाद करीब एक किलोमीटर लंबे रामपथ पर रोड शो करेंगे। पूरे रामपथ को आठ जोन में बांटा गया है। हर जोन में SHG की महिलाएं थाली, आरती, फूल-माला और नमस्कार मुद्रा के साथ पीएम का स्वागत करेंगी।
सुरक्षा व्यवस्था अभूतपूर्व
रामपथ पर सुरक्षा को लेकर डबल बैरिकेडिंग की गई है और महिला व पुरुष पुलिस बल की भारी तैनाती की गई है। साकेत महाविद्यालय इलाके में तीन–स्तरीय सुरक्षा घेरे की व्यवस्था की गई है।
अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि यह दिन अयोध्या के लिए अत्यंत गौरवपूर्ण है। “पांच सौ साल बाद बने राम मंदिर में प्रधानमंत्री स्वयं ध्वजारोहण करेंगे—यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है।”
ध्वजारोहण के बाद विशेष पूजा और जनसभा
राम मंदिर ट्रस्ट सूत्रों के अनुसार, ध्वजारोहण के बाद पीएम मोदी मंदिर में विशेष पूजन–अर्चन करेंगे। इसके बाद वे साकेत महाविद्यालय मैदान में जनसभा को संबोधित भी कर सकते हैं।
पूरी अयोध्या भगवा रंग, फूलों की सजावट, झालरों और दीपों की रोशनी से जगमगा रही है। राम की पैड़ी से लेकर रामपथ तक भजन-कीर्तन का माहौल पूरे शहर में उत्सव की भावना जगा रहा है।