मुख्तार अंसारी की कब्जाई जमीन पर गरीबों को मिला घर, भावुक हुए लोग बोले– “ऐसा राजा हमेशा बना रहे”

मुख्तार अंसारी की कब्जाई जमीन पर गरीबों को मिला घर, भावुक हुए लोग बोले– “ऐसा राजा हमेशा बना रहे”
November 5, 2025 at 1:57 pm

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में सीएम योगी आदित्यनाथ की सख्त कार्यशैली का एक और मानवीय चेहरा सामने आया है। माफिया मुख्तार अंसारी के कब्जे से मुक्त कराई गई जमीन पर बनाए गए 72 फ्लैट्स अब गरीब परिवारों को सौंप दिए गए हैं।
गृह प्रवेश समारोह में खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पहुंचे और लाभार्थियों को चाबी व उपहार देकर उनके सपनों को साकार किया।

गरीबों की आंखों में खुशी के आंसू

जब गरीब परिवारों को मुख्तार अंसारी की कब्जाई जमीन पर बने घरों की चाबी मिली, तो कई लोगों की आंखें नम हो गईं।
वहीं, व्हीलचेयर पर बैठी एक दिव्यांग बुजुर्ग महिला ने सीएम योगी से भावुक होकर कहा –
ऐसा राजा हमेशा बना रहे, सब दिन महराज बने रहे। हमें इतनी अच्छी जगह घर मिला, ये सपना भी सच हो गया।

महिला के बेटे ने कहा कि हमने कभी नहीं सोचा था कि माफियाओं की जमीन पर गरीबों को घर मिलेंगे। “योगी जी ने सच में गरीबों का सपना पूरा कर दिया है।”

 “कभी नहीं सोचा था लखनऊ में घर होगा

एक अन्य लाभार्थी ने बताया –
“हमने कभी नहीं सोचा था कि लखनऊ जैसे शहर में हमारा अपना घर होगा। हमारी बेटी अब यहीं पढ़ेगी। मुख्यमंत्री से मिलना भी हमारे लिए किसी त्योहार से कम नहीं। आज हमारी दीपावली है।”

उन्होंने कहा कि सीएम योगी ने प्रयागराज से लेकर लखनऊ तक माफियाओं के कब्जे से जमीनें छुड़ाकर गरीबों को घर देने का ऐतिहासिक काम किया है।

मुख्तार अंसारी की जमीन पर बने 72 फ्लैट्स

लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) ने डालीबाग की माफिया मुख्तार अंसारी की कब्जाई जमीन को मुक्त कराकर यहां 72 आधुनिक फ्लैट्स बनाए हैं।
इन आवासों को लॉटरी के ज़रिए चयनित 72 परिवारों को कम कीमत पर आवंटित किया गया है।
इससे पहले प्रयागराज में भी माफिया अतीक अहमद की जब्त जमीन पर गरीबों को मकान दिए गए थे।

मुख्यमंत्री योगी की पहल

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश में माफियाओं के कब्जे से मुक्त कराई गई हर इंच जमीन अब जनता को समर्पित होगी।
उन्होंने लाभार्थियों से हालचाल जाना, बच्चों को दुलार किया और उन्हें चॉकलेट भी दी।
गृह प्रवेश के दौरान पूरा माहौल भावनाओं और खुशी से भरा नजर आया।

निष्कर्ष:

लखनऊ के डालीबाग इलाके में मुख्तार अंसारी की कब्जाई जमीन अब गरीबों की खुशियों का आशियाना बन चुकी है।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की पहल ने न सिर्फ अवैध कब्जों को खत्म किया बल्कि उन परिवारों के सपनों को भी साकार किया, जिन्होंने कभी अपने घर की उम्मीद नहीं की थी।