मकर

September 5, 2024 at 6:02 pm

मकर राशि के जातकों के लिए बुध का सिंह राशि में गोचर अष्टम भाव में होगा। जो आयु, शोध, अचानक हानि व लाभ का भाव है। अष्टम भाव में बुध स्वास्थ्य में वृद्धि करेंगे। सरकार से किसी पुरुस्कार मिलने की भी संभावना है।