71st National Film Awards : आज यानी 23 सितंबर 2025 को राजधानी दिल्ली के विज्ञान भवन में 71वें नेशनल फिल्म अवॉर्ड (National Film Awards 2025) से विजेताओं को सम्मानित किया गया। राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार भारतीय सिनेमा के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कारों में से एक माना जाता है। इस पुरस्कार समारोह का आयोजन भारत सरकार के सूचना प्रसारण मंत्रालय द्वारा किया जाता है। इस पुरस्कार समारोह में हर साल भारतीय फिल्म कलाकारों को उनके अद्वितीय कार्य के लिए प्रोत्साहित किया जाता है और अवॉर्ड से सम्मानित किया जाता है।
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में मोहनलाल को मिला सबसे बड़ा सम्मान
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में फिल्म उद्योग में उनके अभूतपूर्व योगदान के लिए सबसे बड़े सम्मान प्रतिष्ठित दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 से सम्मानित किया गया। मोहनलाल के सम्मान में हॉल में उपस्थित सभी लोगों ने खड़े होकर अभिनेता का अभिवादन किया। बॉलीवुड किंग शाहरुख खान भी मोहनलाल का उत्साहवर्धन तालियां बजाकर करते नजर आए।
शाहरुख खान को बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को बेस्ट एक्ट्रेस अवॉर्ड
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख खान और विक्रांत मैसी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से नवाजा गया। वहीं रानी मुखर्जी को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री के अवॉर्ड से सम्मानित हुईं। रानी मुखर्जी-शाहरुख खान को अपने 30 साल से ज्यादा के करियर में पहली बार मिलेगा नेशनल अवॉर्ड मिला। शाहरुख खान को 2023 में रिलीज हुई फिल्म ‘जवान’ के लिए बेस्ट एक्टर और रानी मुखर्जी को इसी साल रिलीज हुई फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेज नार्वे’ के लिए बेस्ट एक्ट्रेस का राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिला।
सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार ‘कटहल – अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ को
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में निर्देशक यशवर्धन मिश्रा ने ‘कटहल – अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’ (Kathal: A Jackfruit Mystery) के लिए सर्वश्रेष्ठ हिंदी फिल्म का पुरस्कार जीता। इस फिल्म में सान्या मल्होत्रा ने लीड रोल निभाया है।
बेस्ट कोरियोग्राफी अवॉर्ड वैभवी मर्चेंट को
71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में बॉलीवुड की चिर-परिचित कोरियोग्राफर वैभवी मर्चेंट को फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी के गाने ‘ढिंढोरा बाजे रे’ के लिए बेस्ट कोरियोग्राफी का अवॉर्ड मिला।