तमिलनाडु में BJP और AIADMK में फिर गठबंधन, मिलकर चुनाव लड़ने का अमित शाह का ऐलान।

तमिलनाडु में BJP और AIADMK में फिर गठबंधन, मिलकर चुनाव लड़ने का अमित शाह का ऐलान।
April 11, 2025 at 2:38 pm

BJP-AIADMK Coalition In Tamil Nadu: तमिलनाडु में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा (BJP) और एआईएडीएमके (AIADMK) के बीच गठबंधन हो गया है। इसका एलान चेन्नई दौरे पर पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने किया। चेन्नई में एआईएडीएमके नेता ई. के. पलानीस्वामी के साथ प्रेसवार्ता में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, ‘आज एआईएडीएमके और भाजपा के नेताओं ने मिलकर तय किया है कि आने वाला तमिलनाडु विधानसभा चुनाव एआईएडीएके, भाजपा और सभी साथी दल मिलकर एनडीए के रूप में एक साथ लड़ेंगे।’

अमित शाह ने विपक्ष पर लगाए आरोप

इस दौरान अमित शाह ने कहा- एनईईटी और परिसीमन का मुद्दा ये (विपक्ष) लोग ध्यान भटकाने के लिए खड़ा कर रहे हैं। उन्होंने आगे कहा- अन्नाद्रमुक की कोई शर्त और मांग नहीं है… अन्नाद्रमुक के आंतरिक मामलों में हमारा कोई हस्तक्षेप नहीं होगा… यह गठबंधन एनडीए और अन्नाद्रमुक दोनों के लिए फायदेमंद होने वाला है।

अमित शाह ने आगे कहा, ‘ये चुनाव राष्ट्रीय स्तर पर पीएम मोदी के नेतृत्व में और राज्य स्तर पर एआईएडीएमके नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी के नेतृत्व में लड़े जाएंगे’। अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए शाह ने कहा, ‘हम जनता के असली मुद्दों को लेकर जनता के बीच में जाएंगे और मैं मानता हूं कि तमिलनाडु की जनता असली मुद्दों को जानती है और डीएमके से जवाब भी चाहती है।’