क्रिसमस से पहले दिल्ली में उत्सव का माहौल, बाजार और चर्च रोशनी से जगमगाए

क्रिसमस से पहले दिल्ली में उत्सव का माहौल, बाजार और चर्च रोशनी से जगमगाए
December 24, 2025 at 4:17 pm

क्रिसमस के पर्व को लेकर दिल्ली में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। जैसे-जैसे 25 दिसंबर नज़दीक आ रहा है, राजधानी के प्रमुख बाजार और चर्च रोशनी, सजावट और चहल-पहल से जगमगा उठे हैं। कनॉट प्लेस, जनपथ, करोल बाग, लाजपत नगर, साउथ एक्सटेंशन और सरोजिनी नगर जैसे इलाकों में क्रिसमस की तैयारियां अपने शबाब पर हैं।

बाजारों में रंग-बिरंगी एलईडी लाइट्स, क्रिसमस ट्री, सितारे, सांता क्लॉज की टोपियां और सजावटी सामान हर किसी को आकर्षित कर रहे हैं। दुकानों पर जिंगल बेल्स, रिबन, केक, चॉकलेट और गिफ्ट आइटम्स की जमकर बिक्री हो रही है। दुकानदारों का कहना है कि इस साल ग्राहकों की संख्या पिछले साल की तुलना में ज्यादा है।

डिस्काउंट और इको-फ्रेंडली डेकोरेशन की बढ़ी मांग

कई दुकानों पर क्रिसमस को लेकर खास डिस्काउंट और स्पेशल ऑफर्स दिए जा रहे हैं। इस बार ग्राहकों की खास दिलचस्पी एलईडी लाइट्स, इको-फ्रेंडली क्रिसमस ट्री और होम डेकोरेशन आइटम्स में देखी जा रही है। बच्चे खासतौर पर सांता की टोपी, फेस मास्क और छोटे-छोटे गिफ्ट्स को लेकर काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं। वहीं, चर्च जाने वाले श्रद्धालु मोमबत्तियां और धार्मिक सजावटी सामग्री भी खरीद रहे हैं।

बेकरी और कैफे में क्रिसमस की खास तैयारी

क्रिसमस को देखते हुए राजधानी की बेकरी और कैफे भी पूरी तरह तैयार हैं। प्लम केक, फ्रूट केक, कुकीज़ और खास क्रिसमस डेज़र्ट्स की मांग तेजी से बढ़ी है। कई बेकरी संचालकों का कहना है कि ऑर्डर्स में भारी इजाफा हुआ है और लोग पहले से ही केक बुक करा रहे हैं। मॉल्स और चर्चों के आसपास की गई खास सजावट भी लोगों को खूब लुभा रही है।

चर्चों में विशेष प्रार्थनाएं, सुरक्षा व्यवस्था सख्त

दिल्ली के चर्चों में क्रिसमस को लेकर विशेष प्रार्थना सभाओं और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। शाम होते ही बाजारों में भीड़ और बढ़ जाती है। परिवारों के साथ खरीदारी, दोस्तों के साथ सेल्फी और बच्चों की खिलखिलाहट से हर तरफ त्योहार का माहौल नजर आ रहा है। वहीं, सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए पुलिस की तैनाती भी बढ़ा दी गई है, ताकि लोग सुरक्षित और शांतिपूर्ण तरीके से क्रिसमस का जश्न मना सकें।