दिल्ली से देहरादून जाने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बहुप्रतीक्षित दिल्ली–देहरादून एक्सप्रेसवे अब आंशिक रूप से जनता के लिए खोल दिया गया है। जहां पहले राजधानी से देहरादून पहुंचने में 5 से 6 घंटे लगते थे, वहीं इस नए एक्सप्रेसवे की बदौलत यह दूरी अब सिर्फ ढाई से 3 घंटे में तय की जा सकेगी। हालांकि पूरा हाईवे अभी तैयार नहीं है, लेकिन इसका बड़ा हिस्सा चालू कर दिया गया है।
कितना लगेगा टोल?
अभी दिल्ली से देहरादून जाने पर करीब ₹500 तक टोल टैक्स देना पड़ता है। सैय्यद माजरा, कोलकी (रोहाना खुर्द), एनएच-334, डीएमई और चमारी खेड़ा सहित कई टोल प्लाजा इस रूट पर आते हैं, जहां अलग-अलग श्रेणी के वाहनों के हिसाब से ₹35 से ₹135 तक के शुल्क वसूले जाते हैं।
हालांकि, नया एक्सप्रेसवे पूरी तरह शुरू होने के बाद टोल रेट बढ़ेंगे या घटेंगे, इसका आधिकारिक ऐलान अभी तक नहीं हुआ है। अनुमान लगाया जा रहा है कि अत्याधुनिक सुविधाओं वाले इस हाईवे पर टोल पहले से ज्यादा हो सकता है।
कहां टोल फ्री मिलेगा सफर?
यात्रियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि अक्षरधाम मंदिर से गाज़ियाबाद के लोनी तक 18 किमी का हिस्सा पूरी तरह टोल फ्री रहेगा। इस सेक्शन पर कोई टोल प्लाजा नहीं होगा।
पूरा एक्सप्रेसवे 212 किमी लंबा है और टोल इलेक्ट्रॉनिक स्कैनिंग सिस्टम के ज़रिए यात्रा की गई दूरी के आधार पर काटा जाएगा यानी जितना सफर, उतना ही टोल।
सहारनपुर–देहरादून हाई–स्पीड यात्रा
पहाड़ी मार्ग से सहारनपुर से देहरादून पहुंचने में पहले 40 मिनट से 1 घंटे का समय लगता था, लेकिन नए एलीवेटेड रोड के बाद यह दूरी सिर्फ 10–15 मिनट में तय की जा सकेगी। पहाड़ों के बीच हाई स्पीड ड्राइविंग का रोमांच और बेहतरीन नज़ारे यात्रा को और खास बनाएंगे।
मौजूदा टोल प्लाज़ा और रेट (कार/जीप श्रेणी)
इसके बाद देहरादून की पहाड़ियों में प्रवेश करने पर कोई अतिरिक्त टोल नहीं लगता।
सुविधाएं और भविष्य की योजना
अभी अंतिम टोल दरों का इंतज़ार है, लेकिन सरकार यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए बेहतर फैसला लेने की बात कह रही है।