IND vs ENG – 4th Test (Day 5, EoM): भारत और इंग्लैंड के बीच जारी 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला का चौथा मैच मैनचेस्टर में खेला गया। मेजबानों ने अपनी पहली पारी में 669 रन बनाकर भारत पर 311 रनों की बढ़त हासिल की थी। इससे पहले भारतीय टीम ने 358 रन बनाए थे। दूसरी पारी में भारत 4 विकेट खोकर 425 रन बनाकर मैच को ड्रा कराने में सफल रहा। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स को ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के अवॉर्ड से नवाजा गया।
भारत की दूसरी पारी की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। क्रिस वोक्स ने यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया। इसके बाद शुभमन गिल और केएल राहुल ने मोर्चा संभालते हुए चौथे दिन का मैच खत्म होने तक 373 गेंदों में 174 रनों की साझेदारी की। गिल 167 गेंदों में 10 चौके की मदद से 78 रन और केएल राहुल 210 गेंदों में 8 चौके की मदद से 87 रन बनाकर क्रीज पर डटे रहे।
दोनों ने पांचवें दिन की शुरुआत की। भारतीय कप्तान शुभमन गिल 238 गेंदों में 12 चौकों की मदद से 103 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें जोफ्रा आर्चर ने अपना शिकार बनाया। वहीं, बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को एलबीडब्ल्यू आउट किया। वह 230 गेंदों में 90 रन बनाकर आउट हुए। इन दोनों के आउट होने के बाद जडेजा और सुंदर ने पारी को संभालते हुए मैच को ड्रा करा दिया। जडेजा 185 गेंदों में 13 चौके और 1 छक्के की मदद से 107* रन तथा सुंदर 206 गेंदों में 9 चौके और 1 छक्के की मदद से 101* रन पर नाबाद रहे।
भारत के पहली पारी में 358 रनों के जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 669 रन बनाए और भारत पर 311 रन की बढ़त हासिल की। इंग्लैंड के लिए पहली पारी में जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतकीय पारियां खेलीं। वहीं, भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 4 विकेट झटके। इस दौरान बेन स्टोक्स ने 198 गेंदों में 11 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 141 रनों की शानदार पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके। जबकि जसप्रीत बुमराह और वॉशिंगटन सुंदर ने 2-2 तथा कंबोज और सिराज ने 1-1 विकेट लिया।