उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। सेक्टर 108 स्थित एक नाले में एक महिला का क्षत-विक्षत शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। सुबह टहल रहे लोगों ने नाले में शव देखा और इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी।
सूचना पर पहुंची सेक्टर-39 थाना पुलिस ने जब शव को बाहर निकाला तो उनके भी होश उड़ गए। महिला का सिर गायब था और दोनों हथेलियां काटी गई थीं। इतना ही नहीं, शव निर्वस्त्र अवस्था में मिला, जिससे साफ है कि हत्यारे ने पहचान छुपाने के लिए इस जघन्य वारदात को अंजाम दिया है। शव पर केवल पैरों में बिछुवे मिले हैं, जो महिला की पहचान का एकमात्र सुराग हो सकता है।
फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की फॉरेंसिक जांच शुरू कर दी गई है। आसपास के इलाकों में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है ताकि आरोपी की पहचान की जा सके।
डीसीपी नोएडा सेंट्रल ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए एक एसआईटी (Special Investigation Team) का गठन किया गया है। टीम लापता महिलाओं की रिपोर्ट, नाले के आसपास के एरिया की गतिविधियों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच को आगे बढ़ा रही है। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही इस हत्या की गुत्थी सुलझा ली जाएगी।