भारतीय जनता पार्टी को उत्तर प्रदेश में नया प्रदेश अध्यक्ष मिल गया है। केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री और महराजगंज से सात बार के सांसद पंकज चौधरी को निर्विरोध यूपी बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष चुना गया। इसकी औपचारिक घोषणा लखनऊ स्थित डॉ. राम मनोहर लोहिया विधि विश्वविद्यालय के सभागार में आयोजित कार्यक्रम में की गई।
इस अवसर पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री एवं चुनाव अधिकारी पीयूष गोयल, भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावड़े, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक समेत पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
परिवार वाद पर पंकज चौधरी का तीखा हमला
प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद अपने पहले संबोधन में पंकज चौधरी ने स्पष्ट कहा कि बीजेपी में परिवार वाद की कोई जगह नहीं है। उन्होंने कहा कि पार्टी में कार्यकर्ता सबसे महत्वपूर्ण है और उसका सम्मान सर्वोपरि है।
पंकज चौधरी ने बताया कि उन्हें महज 26 वर्ष की उम्र में ही भाजपा ने टिकट दिया था, जो इस बात का प्रमाण है कि पार्टी में योग्यता और मेहनत को प्राथमिकता दी जाती है, न कि पारिवारिक पृष्ठभूमि को।
उन्होंने कहा, “मुझेरूलनहींकरना, रोलनिभानाहै।कार्यकर्ताकभीभूतपूर्वनहींहोता, बाकीसभीपदभूतपूर्वहोजातेहैं।”
SIR पर बोले सीएम योगी
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने SIR (मतदाता सूची पुनरीक्षण) पर बात करते हुए कहा कि यह प्रक्रिया मतदाता सूची के शुद्धिकरण के लिए जरूरी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश की 25 करोड़ आबादी में करीब 16 करोड़ संभावित मतदाता होने चाहिए, लेकिन वर्तमान में सूची में केवल 12 करोड़ नाम दर्ज हैं।
सीएम ने अपील की कि शेष समय में सभी पात्र मतदाता अपना नाम ड्राफ्ट सूची में जुड़वाना सुनिश्चित करें।
सपा पर सीएम योगी का निशाना
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि 2017 से पहले प्रदेश में अव्यवस्थित बिजली व्यवस्था थी और अंधेरे का फायदा उठाकर भ्रष्टाचार होता था। उन्होंने कहा कि विपक्ष के छल और भ्रम का जवाब भाजपा शौर्य और तेज से देगी।
2027 के चुनाव पर केशव मौर्य का बयान
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि पंकज चौधरी के नेतृत्व में 2027 विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बार फिर बड़ी जीत दर्ज करेगी। उन्होंने कहा कि “पंकज का अर्थ ही कमल होता है और उनके नेतृत्व में पार्टी और मजबूती से खिलेगी।”
गोरखपुर में जश्न का माहौल
पंकज चौधरी के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद गोरखपुर स्थित उनके आवास पर जश्न का माहौल देखने को मिला। समर्थकों ने मिठाई बांटी और आतिशबाजी कर खुशी जाहिर की। उनकी माता ने कहा कि पंकज की निरंतर मेहनत आज रंग लाई है।
प्रदेश अध्यक्ष के निर्वाचन के साथ ही उत्तर प्रदेश से राष्ट्रीय परिषद के 120 नए सदस्यों का भी चयन किया गया है, जिनमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई बड़े नाम शामिल हैं।