सुनीता विलियम्स समेत चार यात्रियों की सुरक्षित घर वापसी, 286 दिनों बाद धरती पर पड़े कदम, डोनाल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में करेंगे मुलाकात।

सुनीता विलियम्स समेत चार यात्रियों की सुरक्षित घर वापसी, 286 दिनों बाद धरती पर पड़े कदम, डोनाल्ड ट्रंप से ओवल ऑफिस में करेंगे मुलाकात।
March 19, 2025 at 6:40 am

Sunita Williams and Butch Wilmore Safely Returned To Earth: भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स अंतरिक्ष स्टेशन से 286 दिनों के बाद धरती पर सुरक्षित वापस लौट आई हैं। अंतरिक्ष एजेंसी- नासा के वैज्ञानिकों के अनुसार, सुनीता और बैरी विल्मोर समेत 4 अंतरिक्ष यात्रियों को लेकर लौट रहे यान को देर रात 3.27 बजे अमेरिका के फ्लोरिडा में समुद्र तल पर सफलतापूर्वक उतारा गया। इस मिशन में नासा के साथ एलन मस्क की कंपनी स्पेसएक्स (SpaceX) का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान रहा। नासा ने फ्लोरिडा में स्पेसएक्स के ड्रैगन कैप्सूल से लौटे चारों अंतरिक्ष यात्रियों की सुरक्षित वापसी की पुष्टि की है।

सुनीता की वापसी से भारत में उनके परिवार के लोग खुश

सुनीता विलियम्स (Sunita Williams) के सकुशल धरती पर लौटने पर भारत में सुनीता के खानदान के लोगों में खुशी का माहौल है। सुनीता विलियम्स के चचेरे भाई दिनेश रावल ने कहा कि “जब वे सुरक्षित लौटीं तो हम खुशी से उछल पड़े। मैं बहुत खुश था। कल से ही हम परेशान थे, लेकिन भगवान ने हमारी प्रार्थना सुन ली और सुनीता सुरक्षित धरती पर लौट आईं। सुनीता कोई आम महिला नहीं है बल्कि वह दुनिया बदलेगी।”

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने किया ट्वीट

सुनीता विलियम्स के धरती पर सुरक्षित लौटने पर खुशी जताते हुए राजनाथ सिंह ने X पर पोस्ट किया। राजनाथ सिंह ने लिखा कि ‘नासा के क्रू-9 के सुरक्षित लौटने पर खुशी है। क्रू में शामिल भारत की बेटी सुनीता विलियम्स और अन्य एस्ट्रोनॉट्स ने अंतरिक्ष में इंसानी सहनशक्ति का नया इतिहास लिखा है। सुनीता विलियम्स की अतुलनीय यात्रा, समर्पण और लड़ने की क्षमता से दुनियाभर में करोड़ों लोग प्रेरित हुए हैं। उनका वापस लौटना खुशी का क्षण है। इससे हम सभी गौरवान्वित हुए हैं। उन सभी लोगों को भी बधाई और धन्यवाद, जो क्रू को सुरक्षित धरती पर लेकर लौटे।’

सुनीता समेत चार अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी पर NASA और मस्क के बयान

नासा ने अंतरिक्ष यात्रियों की वापसी के बाद अपने आधिकारिक बयान में कहा, “सभी अंतरिक्ष यात्री सुरक्षित धरती पर लौट चुके हैं। नासा ने कहा कि सभी यात्रियों की तबीयत ठीक है। उन्हें निगरानी में रखा जाएगा।” समुद्र से बाहर निकाले जाने की प्रक्रिया का जिक्र करते हुए नासा ने कहा, “कोस्ट गार्ड की टीम ने शानदार काम किया।” सफल वापसी के बाद स्पेसएक्स के मालिक एलन मस्क (Elon Musk) ने भी बधाई दी। मस्क ने कहा, “स्पेसएक्स और नासा की टीमों ने एक और सुरक्षित अंतरिक्ष यात्री वापसी कराने में सफलता पाई है। इसके लिए बधाई। उन्होंने इस मिशन को प्राथमिकता देने के लिए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को धन्यवाद भी दिया।”