ट्रंप का फरमान: वेनेजुएला को तेल आय से केवल अमेरिकी सामान खरीदना होगा

ट्रंप का फरमान: वेनेजुएला को तेल आय से केवल अमेरिकी सामान खरीदना होगा
January 8, 2026 at 2:32 pm

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने वेनेजुएला से हुए तेल समझौते को लेकर एक नया फरमान जारी किया है। ट्रंप ने कहा है कि वेनेजुएला द्वारा अमेरिका को तेल बेचने से जो भी पैसे मिलेंगे, वे केवल अमेरिकी मूल के उत्पादों की खरीद पर ही खर्च किए जाएँगे। इस शर्त के तहत वेनेजुएला को अब अपनी तेल बिक्री की आय से अमेरिकीवस्त्र, दवाइयाँ, कृषि उत्पाद और अन्य सामान खरीदना पड़ेगा ।

ट्रंप के आदेश के अनुसार यह कदम अमेरिकी उद्योगों को बढ़ावा देने तथा दोनों देशों के बीच व्यापारिक सहयोग को मजबूत करने की दिशा में लिया गया है। उन्होंने कहा कि यह समझौता वेनेजुएला को अमेरिका का प्रमुख वाणिज्यिक भागीदार बनाएगा और अमेरिका के उत्पादों की मांग बढ़ाएगा।

इस घोषणा से पहले ट्रंप ने कहा था कि वेनेजुएला 30 से 50 मिलियन बैरल उच्च गुणवत्ता वाला तेल अमेरिका को बेचने के लिए तैयार है, जिसकी आय अमेरिका नियंत्रित करेगा।

वेनेजुएला और अमेरिका के बीच यह नई आर्थिक नीति वैश्विक ऊर्जा बाजार में भी अहम भूमिका निभा सकती है, क्योंकि इससे वेनेजुएला की तेल कमाई का बड़ा हिस्सा अमेरिकी सामानों पर खर्च होगा और अमेरिका-वेनेजुएला व्यापारिक रिश्ते एक नई दिशा में आगे बढ़ेंगे।