उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में SIR (Special Summary Revision) कार्य में लापरवाही को लेकर बड़ा कदम उठाया गया है। बैरिया तहसील क्षेत्र में 28 बूथ लेवल अधिकारियों (BLO) पर SIR के निर्धारित लक्ष्य को पूरा न करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। यह कार्रवाई बैरिया के उप जिलाधिकारी (SDM) आलोक कुमार सिंह की तहरीर पर की गई।
सूत्रों के अनुसार, जिला प्रशासन और चुनाव आयोग द्वारा SIR कार्य को युद्धस्तर पर पूरा करने के निर्देश दिए गए थे। आयोग ने फॉर्म वितरण, भराई और डिजिटाइजेशन के लिए समय सीमा में 7 दिन की अतिरिक्त बढ़ोतरी भी की थी। इसके बावजूद बैरिया तहसील के ये 28 BLO अपने कार्य में लगातार शिथिल बने रहे।
जानकारी के मुताबिक, 4 नवंबर से अब तक बैरिया तहसील में केवल 25% SIR फॉर्म का वितरण और डिजिटाइजेशन हो पाया था। BLO को बार-बार निर्देशित करने के बावजूद कार्य में कोई उल्लेखनीय प्रगति नहीं हुई, जिसके बाद प्रशासन सख्त हो गया।
मामला सामने आने के बाद बैरिया थाने में एफआईआर दर्ज होते ही प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया है। जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज सहित विशेष टीमों को निगरानी बढ़ाने के निर्देश दिए। कार्रवाई के बाद बैरिया में SIR कार्य में तेजी देखी गई और अब 75% कार्य पूरा हो चुका है, जबकि जिले में SIR की प्रगति 78% तक पहुंच गई है।