देश में अभी खतरा बरकरार! 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट की तलाश में एजेंसियां, एक्टिव हुआ स्लीपर सेल

देश में अभी खतरा बरकरार! 300 किलो अमोनियम नाइट्रेट की तलाश में एजेंसियां, एक्टिव हुआ स्लीपर सेल
November 12, 2025 at 8:08 pm

दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए कार ब्लास्ट मामले में जांच एजेंसियों ने बड़ा खुलासा किया है। सूत्रों के अनुसार, देश में अब भी करीब 300 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट छिपा हुआ है, जिसकी तलाश जारी है। एजेंसियों का मानना है कि जब तक यह विस्फोटक बरामद नहीं हो जाता, तब तक खतरा पूरी तरह से टला नहीं है।

अब तक की जांच में यह सामने आया है कि आतंकी मॉड्यूल ने कुल 3200 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट देश में तस्करी के जरिए लाया था, जिसमें से 2900 किलोग्राम बरामद हो चुका है। बताया जा रहा है कि यह विस्फोटक बांग्लादेश के रास्ते नेपाल से होते हुए भारत में प्रवेश किया और इसे किसी फर्टिलाइजर कंपनी से चोरी किया गया था।

अयोध्या और वाराणसी थे आतंकियों के निशाने पर

गिरफ्तार आतंकवादियों के मॉड्यूल ने उत्तर प्रदेश के धार्मिक स्थलों — अयोध्या और काशी (वाराणसी) — को टारगेट बनाया था। जांच में पता चला है कि फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल की सदस्य डॉ. शाहीना, जो लखनऊ की रहने वाली है, ने अयोध्या के स्लीपर सेल को सक्रिय कर दिया था। ब्लास्ट की योजना को अंजाम तक पहुंचाने से पहले ही यह मॉड्यूल एजेंसियों के रडार पर आ गया।

जांच में नए खुलासे

जम्मू-कश्मीर पुलिस की छापेमारी में फरीदाबाद टेरर मॉड्यूल का खुलासा हुआ। एजेंसियों को भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री मिली है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुआ धमाका शायद योजना के तहत नहीं था, क्योंकि विस्फोटक में टाइमर या डिटोनेटर का इस्तेमाल नहीं किया गया। एजेंसियां मान रही हैं कि यह धमाका जल्दबाजी में हुआ

आतंकियों से पूछताछ में यह भी पता चला है कि उनका अगला टारगेट अस्पतालों पर हमला करना था, ताकि अधिकतम जनहानि हो सके। फिलहाल एजेंसियां देशभर में छापेमारी कर रही हैं और बचे हुए विस्फोटक की तलाश में लगी हुई हैं।