Dev Diwali 2025: काशी को स्वर्ग बनाने की तैयारी पूरी, गंगा तट पर जलेंगे 25 लाख दीये, होगा 250 मीटर ऊंची आतिशबाजी

Dev Diwali 2025: काशी को स्वर्ग बनाने की तैयारी पूरी, गंगा तट पर जलेंगे 25 लाख दीये, होगा 250 मीटर ऊंची आतिशबाजी
November 1, 2025 at 2:55 pm

वाराणसी: धर्मनगरी काशी इस बार देव दीपावली पर स्वर्ग जैसी रोशनी में नहाने वाली है. पर्यटन विभाग और स्थानीय समितियों की ओर से तैयारियां अंतिम चरण में हैं. 5 नवंबर को कार्तिक पूर्णिमा के दिन गंगा तट पर 25 लाख दीयों की माला सजाई जाएगी. यह अद्भुत दृश्य काशी को एक बार फिर “देवताओं की नगरी” बना देगा ।

इस बार भगवान शिव की थीम पर फायर क्रैकर शो होगा, चलेंगीं 250 मीटर ऊंची आतिशबाजी. इस आतिशबाजी का नजारा काशी के सभी 84 घाटों से देखा जा सकेगा. वहीं गंगा उस पार रेत पर भी 3 लाख दीये जलेंगे ।

लेजर शो और शिव-गंगा थीम

चेतसिंह घाट पर 25 मिनट का लेजर प्रोजेक्शन शो आयोजित होगा, जिसमें भगवान शिव, गंगा और देव दीपावली की महिमा को दिखाया जाएगा. यह शो तीन बार चलेगा ताकि हर दर्शक इस अलौकिक अनुभव का हिस्सा बन सके।

पर्यटन विभाग के संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार के अनुसार, इस वर्ष विभाग की ओर से 10 लाख दीप जलाने की तैयारी है, जबकि केंद्रीय देव दीपावली समिति 15 लाख दीयों की व्यवस्था कर रही है. दीपक, तेल और बाती का वितरण जल्द शुरू होगा ।

गंगा आरती और सांस्कृतिक कार्यक्रम

दशाश्वमेध घाट पर इस दिन रिद्धि-सिद्धि के साथ 21 बटुकों द्वारा मां गंगा की महाआरती की जाएगी. साथ ही अलग-अलग घाटों पर सांस्कृतिक आयोजन, भजन और नृत्य कार्यक्रम भी होंगे ।

देव दीपावली की पौराणिक कथा

कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव ने त्रिपुरासुर नामक राक्षस का वध किया था. उसकी खुशी में सभी देवता काशी आए और गंगा तट पर दीपदान किया. तभी से हर साल देव दीपावली के दिन यह परंपरा निभाई जाती है ।

आयोजन तिथि: 5 नवंबर 2025 (कार्तिक पूर्णिमा)
स्थान: वाराणसी, उत्तर प्रदेश
मुख्य आकर्षण: 25 लाख दीपक, 250 मीटर ऊंची आतिशबाजी, शिव थीम पर लेजर शो, गंगा आरती