उत्तर प्रदेश में रविवार का दिन सड़क हादसों के नाम रहा। राज्य के प्रतापगढ़, कुशीनगर, सीतापुर, जौनपुर, अंबेडकरनगर, आगरा और हरदोई जिलों में अलग-अलग भीषण हादसों में 17 लोगों की मौत और 13 लोग घायल हुए हैं। इन हादसों में एक महिला थाने में तैनात दरोगा, दो सगे भाई, चाचा–भतीजा और कई पुलिसकर्मी शामिल हैं। हादसों की मुख्य वजह तेज रफ्तार, ओवरलोडिंग और लापरवाही बताई जा रही है।
हरदोई: निर्माणाधीन एक्सप्रेस–वे से 20 फीट नीचे गिरी कार
हरदोई के हरपालपुर थाना क्षेत्र के इकनौरा गांव के पास निर्माणाधीन गंगा एक्सप्रेस–वे पर एक ब्रेज़ा कार 20 फीट नीचे गिर गई। कार में सवार 5 लोगों में से 4 घायल हुए हैं, जबकि एक की हालत गंभीर बताई जा रही है। पुलिस ने सभी को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
प्रतापगढ़: दरोगा और दो भाइयों की दर्दनाक मौत
प्रतापगढ़ में दो अलग-अलग हादसों ने तीन जिंदगियां छीन लीं।
कुशीनगर: ओवरलोड बस ने ली चाचा–भतीजे की जान
कुशीनगर के तरया सुजान थाना क्षेत्र में ओवरलोड बस ने बाइक सवार चाचा–भतीजे को टक्कर मार दी। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक अली मियां और अबरार अंसारी बिहार के गोपालगंज जिले के निवासी थे। बताया जा रहा है कि बस दिल्ली से सुपौल (बिहार) जा रही थी।
आगरा: पुलिस टीम की कार ट्रक से टकराई, दो की मौत
आगरा के फतेहपुर सीकरी थाना क्षेत्र में पुलिस टीम की एर्टिगा कार ट्रक से टकरा गई, जिसमें हेड कांस्टेबल गौरव प्रताप सिंह समेत दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई और पांच गंभीर रूप से घायल हैं। हादसा ड्राइवर को नींद आने से हुआ बताया जा रहा है।
सीतापुर: ट्रकों की भिड़ंत में एक की मौत, एक गंभीर
सीतापुर के सिधौली कोतवाली क्षेत्र में मौरंग से लदे दो ट्रक आमने–सामने भिड़ गए, जिससे एक ट्रक के क्लीनर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।
जौनपुर: बोलेरो–ट्रक भिड़ंत में तीन की मौत, छह घायल
जौनपुर के रामपुर थाना क्षेत्र में श्रद्धालुओं से भरी बोलेरो खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे में दो महिलाओं समेत तीन लोगों की मौत और छह लोग घायल हो गए। सभी दर्शन कर अंबेडकरनगर लौट रहे थे। बोलेरो पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई।
अंबेडकरनगर: पिता–बेटी समेत छह की मौत, एक घायल
अंबेडकरनगर जिले के खपुरा गांव और भदोही क्षेत्र में हुए दो अलग-अलग हादसों में कुल छह लोगों की मौत हुई।
सड़क सुरक्षा पर उठे सवाल
लगातार हो रहे इन हादसों ने एक बार फिर सड़क सुरक्षा व्यवस्था और ट्रैफिक नियमों पर सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोग प्रशासन से तेज रफ्तार वाहनों और ओवरलोडिंग पर सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।