भारतीय ओलंपिक संघ (IOA) की अध्यक्ष और राज्यसभा सांसद पीटी उषा के पति वी. श्रीनिवासन का शुक्रवार तड़के निधन हो गया। वह 67 वर्ष के थे। बताया जा रहा है कि सुबह अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई और वे बेहोश होकर गिर पड़े। इसके बाद परिजन उन्हें तुरंत नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं सके।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, श्रीनिवासन को सडन कार्डियक अरेस्ट आया था, हालांकि अभी तक परिवार की ओर से आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। उनके निधन से खेल जगत और राजनीतिक हलकों में शोक की लहर है।
कौन थे वी. श्रीनिवासन?
वी. श्रीनिवासन, भारत की दिग्गज एथलीट और ‘उड़नपरी’ के नाम से मशहूर पीटी उषा के जीवनसाथी थे। वह केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में डिप्टी एस पी के पद पर कार्यरत रहे और कुछ समय पहले ही सेवानिवृत्त हुए थे।
पीटी उषा के करियर में निभाई अहम भूमिका
पीटी उषा कई बार सार्वजनिक रूप से कह चुकी हैं कि उनके पति उनके जीवन के सबसे मजबूत स्तंभ रहे हैं। खेल करियर से लेकर सामाजिक और प्रशासनिक जिम्मेदारियों तक, हर मोड़ पर श्रीनिवासन ने उनका साथ दिया।
उन्होंने उषा स्कूल ऑफ एथलेटिक्स की स्थापना में भी अहम योगदान दिया और खेलों के विकास को लेकर हमेशा सक्रिय रहे। भले ही वे लाइमलाइट से दूर रहते थे, लेकिन पर्दे के पीछे रहकर भारतीय खेल जगत के लिए लगातार काम करते रहे।
सांसद रहते भी दिया पूरा साथ
जब पीटी उषा राज्यसभा सदस्य बनीं, तब भी श्रीनिवासन हर कदम पर उनके साथ खड़े रहे। सरल स्वभाव और अनुशासित जीवनशैली के लिए पहचाने जाने वाले श्रीनिवासन को खेल जगत में काफी सम्मान प्राप्त था।
परिवार
पीटी उषा और वी. श्रीनिवासन की शादी वर्ष 1991 में हुई थी। उनका एक बेटा उज्ज्वल है।