सूर्य मंदिर, प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश

सूर्य मंदिर, प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश

सूर्य मंदिर, प्रतापगढ़, उत्तरप्रदेश: भगवान सूर्यदेव को समर्पित यह मंदिर भारत के उत्तरप्रदेश प्रांत के प्रतापगढ़ जिले के मानधाता विकासखंड के स्वरूपपुर गांव में स्थित है। यह मंदिर ऐतिहासिक सूर्य मंदिरों में से है जो लोगों की आस्था का प्रतीक बना है। मंदिर के आस पास की गई खुदाई तथा उत्खनन के समय प्रतीक चिह्न और प्राचीन पत्थर एवं भग्नावशेष प्राप्त हुए थे। इन भग्न अवशेषों में कई बौद्ध कालीन मूर्तिया भी प्राप्त है। माना जाता है कि इस मंदिर का का निर्माण 8वीं से 9वीं शताब्दी के बीच में हुआ था।

प्रतापगढ़ सूर्य मंदिर पर बेल, बूटे, पत्ते तथा देवताओं के चित्र खुदे है। मंदिर के ऊपर एक विशाल शिवलिंग है जिसकी चौड़ाई लगभग 4 फुट तथा लम्बाई 7 फुट है। शिवलिंग के उत्तर की ओर काले पत्थर में सूर्य देवता की मूर्ति खुदी है। मूर्ति को देखने से स्पष्ट होता है कि एक हाथ में चक्र, पुष्प और शंख तथा दूसरा हाथ आशीर्वाद की स्थित में है। विशाल शिवलिंग और सूर्य देव की मूर्ति के अतिरिक्त मंदिर में भगवान बुद्ध की मूर्तियाँ हैं।

पुरातत्व विभाग ने पुरावशेष एवं बहुमूल्य कलाकृति अधिनियम 1972 के तहत 7 मूर्तियों एवं अन्य वस्तुओं का पंजीकरण 28 जनवरी, 2011 को कर लिया। पुरातत्व विभाग ने इस स्थल को सूर्य मंदिर स्वरूप नगर दर्ज किया है। राज्य सरकार द्वारा राज्य में प्राचीन ऋषियों और मुनियों से जुड़े क्षेत्रों को विकसित करने का प्रस्ताव पेश किए जाने के बाद पर्यटन विभाग की टीम ने प्राचीन सूर्य मंदिर को अपने कब्जे में ले लिया है।