संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, दरभंगा से 6 बार के विधायक को बड़ी जिम्मेदारी

संजय सरावगी बने बिहार बीजेपी के नए प्रदेश अध्यक्ष, दरभंगा से 6 बार के विधायक को बड़ी जिम्मेदारी
December 15, 2025 at 7:15 pm

बिहार बीजेपी संगठन से जुड़ी बड़ी राजनीतिक खबर सामने आई है। भारतीय जनता पार्टी ने संगठनात्मक फेरबदल करते हुए दरभंगा के वरिष्ठ नेता और छह बार के विधायक संजय सरावगी को बिहार प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया है। यह फैसला ऐसे समय में लिया गया है, जब एनडीए ने हालिया विधानसभा चुनावों में मजबूत प्रदर्शन किया है और पार्टी आगामी रणनीति को और धार देने में जुटी है।

संजय सरावगी दरभंगा सदर विधानसभा क्षेत्र से लगातार छह बार विधायक चुने जा चुके हैं। 2005 से लेकर अब तक वह हर चुनाव में जीत दर्ज करते आए हैं और मिथिला क्षेत्र में उनकी मजबूत राजनीतिक पकड़ मानी जाती है। इस बार भी उन्होंने दरभंगा से विधानसभा चुनाव जीतकर अपनी सियासी ताकत साबित की है।

कौन हैं संजय सरावगी?

संजय सरावगी बिहार के दरभंगा जिले से आने वाले बीजेपी के कद्दावर नेताओं में गिने जाते हैं। उनका राजनीतिक सफर छात्र राजनीति से शुरू हुआ और समय के साथ वे पार्टी में कई अहम जिम्मेदारियां निभाते हुए शीर्ष नेतृत्व तक पहुंचे। वे वैश्य समाज से आते हैं और जमीनी राजनीति में गहरी पकड़ रखते हैं। इससे पहले वह एनडीए सरकार में मंत्री भी रह चुके हैं।

क्यों हुआ प्रदेश अध्यक्ष में बदलाव?

बीजेपी राष्ट्रीय स्तर पर ‘एक व्यक्ति, एक पद’ के सिद्धांत को लागू कर रही है। इसी नीति के तहत संगठन और सरकार के पदों में संतुलन बनाने की कवायद तेज हुई। वर्तमान में उद्योग मंत्री रहे दिलीप कुमार जायसवाल के पास प्रदेश अध्यक्ष का दायित्व भी था, जिसे लेकर बदलाव की अटकलें लंबे समय से चल रही थीं।

इसी क्रम में पार्टी नेतृत्व ने संजय सरावगी को बिहार बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपी है। गौरतलब है कि इस बार उन्हें बिहार मंत्रिमंडल में स्थान नहीं मिला था, ऐसे में पार्टी ने उन्हें संगठन की बड़ी जिम्मेदारी देकर संतुलन साधा है।

संजय सरावगी की नियुक्ति को बिहार में बीजेपी संगठन को और मजबूत करने की दिशा में अहम कदम माना जा रहा है।