राणा बलाचौरिया हत्याकांड: बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, सिद्धू मूसेवाला के नाम से जोड़ा बदला

राणा बलाचौरिया हत्याकांड: बंबीहा गैंग ने ली जिम्मेदारी, सिद्धू मूसेवाला के नाम से जोड़ा बदला
December 16, 2025 at 1:56 pm

पंजाब के मोहाली में कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान मशहूर कबड्डी खिलाड़ी और प्रमोटर राणा बलाचौरिया की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे पंजाब में हड़कंप मचा दिया है. खेल जगत के साथ-साथ सियासी गलियारों में भी इस हत्या को लेकर गंभीर चिंता जताई जा रही है।

हत्या के कुछ ही घंटों बाद मामले ने उस वक्त नया मोड़ ले लिया, जब बंबीहा गैंग के नाम से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुई। इस पोस्ट में गैंग ने राणा बलाचौरिया की हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए इसे मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का बदला बताया है।

वायरल पोस्ट में दावा किया गया है कि राणा बलाचौरिया ने सिद्धू मूसेवाला के हत्यारों को शरण दी थी और उनकी मदद की थी. गैंग की ओर से जारी संदेश में कई लोगों के नाम लेते हुए कहा गया कि इस वारदात को उनके साथियों ने अंजाम दिया है। पोस्ट में कबड्डी जगत से जुड़े कुछ नामों को चेतावनी भी दी गई है, जिससे खिलाड़ियों और आयोजकों में दहशत का माहौल बन गया है।

हालांकि, पंजाब पुलिस ने अभी तक इस सोशल मीडिया पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है. पुलिस का कहना है कि मामले की हर एंगल से जांच की जा रही है और यह भी पता लगाया जा रहा है कि वायरल पोस्ट असली है या फिर किसी साजिश के तहत फैलाई गई है। जांच एजेंसियां इसे गैंगवार से जोड़कर भी देख रही हैं।

सुरक्षा व्यवस्था पर उठे सवाल

इस हत्याकांड के बाद सबसे बड़ा सवाल सुरक्षा व्यवस्था को लेकर खड़ा हो गया है. जिस समय वारदात हुई, उस वक्त कबड्डी टूर्नामेंट में भारी भीड़ मौजूद थी। इसके बावजूद हमलावरों का इतनी आसानी से वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाना पंजाब में बढ़ते गैंग कल्चर और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े करता है।

फिलहाल मोहाली पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी तेज कर दी गई है।

no post available