भूस्खलन: पापुआ न्यू गिनी में भूस्खलन से मची तबाही में अब तक 300 से ज्यादा लोगों की हुई मृत्यु। हजारों घर मलबे में हुए तब्दील। मिली जानकारी के अनुसार, ये भूस्खलन रात्रि 3 बजे पापुआ न्यू गिनी देश के गांव ‘काओकालम’ में हुआ। गांव के निवासी ‘निंगा रोल’ ने इंस्टाग्राम पर एक बड़ा भावुक पोस्ट किया है। इस वीडियो में उन्होंने इस तबाही के मंजर को दिखाया है। जिसमें महिलाओं के रुदन ने तो वीडियो देखने वालों की आत्माओं को झकझोर दिया है। निंगा रोल ने यह भी बताया कि उन्होंने भी परिवार के 4 सदस्यों को खोया है। निंगा की तरह ही ऐसे कई लोगों के सामने दुखों का पहाड़ सा टूटा है। वहीं प्रधानमंत्री जेम्स मरापे ने अपने बयान में कहा है कि आपदा प्रबंधन टीम और डिफेंस फोर्स बड़ी तत्परता से राहत बचाव के कार्यों को शुरू कर दिया है और शवों के निकालने का काम भी शुरू कर दिया है।