पाँचवे चरण के प्रचार के अंतिम दिन योगी जमके बरसे।

पाँचवे चरण के प्रचार के अंतिम दिन योगी जमके बरसे।
May 19, 2024 at 9:04 am

राजनीति – चुनाव 2024: पाँचवे चरण के प्रचार के अंतिम दिन योगी जमके बरसे। दरअसल, कल प्रचार के अंतिम दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सपा और कांग्रेस पर अपनी जमकर भड़ास निकाली। प्रयागराज में रैली करते हुए योगी ने कहा कि सपा और कांग्रेस के नेताओं में औरंगजेब की आत्मा घुस गयी है। इसलिए इन लोगों का एजेंडा भी ऐसे ही लोगों से प्रभावित है। इन लोगों का एजेंडा पाकिस्तान को लाभ पहुंचाना, आतंकवादियों को आमंत्रित करना, हिंदुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करना और गरीब लोगों की संपत्ति हड़पना है। योगी यहीं नहीं रुके, उन्होंने कहा सपा के लोग कांग्रेस की बारात में ढोल बजाने वाले लोग हैं। इनका कोई भरोसा नहीं कि अपनी बात से कब पलट जायें और कब किसका अपहरण करलें। युवाओं को संबोधित करके कहा कि सपा ने रोजगार के लिए आपको तरसाया था अब आप इन्हें वोट के लिए तरसा देना।