गूगल मैप ने दिखाया निर्माणाधीन पुल का रास्ता, नदी में गिरी कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत।

गूगल मैप ने दिखाया निर्माणाधीन पुल का रास्ता, नदी में गिरी कार में सवार तीनों लोगों की मौके पर मौत।

उत्तर प्रदेश – बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में दर्दनाक हादसा हो गया। फरीदपुर थाना क्षेत्र में रामगंगा नदी पर फरीदपुर-बदायूं के दातागंज को जोड़ने वाले अधूरे पड़े पुल से कार नीचे जा गिरी, जिससे तीन लोगों की मौत हो गई। कार को टैक्सी परमिट का बताया गया है। यह घटना शनिवार देर रात की है।

घटना की जानकारी तब हुई जब खल्लपुर गांव के लोग रविवार सुबह रामगंगा के किनारे पहुंचे। उन्होंने कार को नदी में पड़ा देखा। नजदीक जाने पर देखा कि कार सवार तीनों लोगों की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने ही पुलिस को सूचना दी। आशंका जताई जा रही है कि कार सवार लोग गूगल मैप के सहारे दातागंज की तरफ से खल्लपुर होते हुए फरीदपुर आ रहे थे। पुल अधूरा होने की वजह से कार नीचे जा गिरी, जिससे मौके पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।

ग्रामीण घटनास्थल के खौफनाक मंजर को देख कर दंग रह गए। तीनों शव खून से लथपथ थे। कार के आसपास पानी भी खून से लाल हो गया था। तीनों मृतकों के शवों का फरीदपुर थाना पुलिस द्वारा ही पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। रामगंगा नदी के उस पार से तीनों के शव नाव से फरीदपुर की तरफ लाए गए।

तीनों मृतकों की शिनाख्त हो गई है। हादसे में मैनपुरी निवासी कौशल कुमार, फर्रुखाबाद के विवेक कुमार व अमित की मौत हुई है। पुलिस के अनुसार तीनों व्यक्ति सिक्योरिटी गार्ड का काम करते थे। ये लोग किसी शादी समारोह में शामिल होकर शार्ट कट रास्ते से बरेली होते हुए गाजियाबाद जा रहे थे।