कृति सेनन–कबीर बहिया ने रिश्ते पर लगाया ऑफिशियल स्टैंप? नूपुर सेनन की शादी से वायरल हुई कपल की खास फोटो

कृति सेनन–कबीर बहिया ने रिश्ते पर लगाया ऑफिशियल स्टैंप? नूपुर सेनन की शादी से वायरल हुई कपल की खास फोटो
January 19, 2026 at 2:20 pm

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन एक बार फिर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में हैं। काफी समय से बिजनेसमैन कबीर बहिया के साथ उनके अफेयर की खबरें सामने आ रही थीं, लेकिन अब नूपुर सेनन की शादी से जुड़ी एक खास तस्वीर ने इन चर्चाओं को और हवा दे दी है।

दरअसल, कृति की बहन नूपुर सेनन की शादी हाल ही में उदयपुर में हुई, जिसमें कई सेलेब्स शामिल हुए थे। इसी शादी से कबीर बहिया ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में एक फोटो ने सोशल मीडिया पर खासा ध्यान खींचा है, जिसमें कृति सेनन और कबीर बहिया एक साथ बेहद क्लोज नजर आ रहे हैं।

वायरल हुई खास तस्वीर

वायरल हो रही फोटो में कृति सेनन एक्वा ग्रीन ऑफ-शोल्डर हाई स्लिट गाउन में नजर आ रही हैं, जबकि कबीर बहिया व्हाइटट क्सीडो में दिख रहे हैं। दोनों की बॉन्डिंग और बॉडी लैंग्वेज देखकर फैंस कयास लगा रहे हैं कि अब कपल ने अपना रिश्ता लगभग कंफर्म कर दिया है।

नूपुर सेनन और सेलेब्स का रिएक्शन

इस फोटो पर नूपुर सेनन ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा –
“एक्सक्यूज मी, ये किसकी शादी थी? मैं इन फोटोज़ में क्यों नहीं हूं?”

इसके अलावा सिंगर स्टेबिन बेन और एक्टर वरुण ने भी तस्वीर पर दिल वाले इमोजी के साथ प्यार बरसाया है। फैंस भी इस जोड़ी को देखकर काफी खुश नजर आ रहे हैं।

पहले भी दे चुकी हैं हिंट

गौरतलब है कि कृति सेनन इससे पहले काजोल और ट्विंकल खन्ना के शो में इशारों-इशारों में अपने रिलेशनशिप को लेकर बात कर चुकी हैं। उन्होंने कहा था कि उनका क्रश इंडस्ट्री से बाहर है और वो अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खुश हैं।

कौन हैं कबीर बहिया?

  • कबीर बहिया एक यंग बिजनेसमैन हैं
  • उम्र करीब 26 साल
  • कृति सेनन से 9 साल छोटे
  • Worldwide Aviation and Tourism Limited के को-फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर
  • साल 2020 में कंपनी की शुरुआत की थी

क्या हो गया रिश्ता ऑफिशियल?

हालांकि कृति या कबीर ने अब तक खुले तौर पर अपने रिश्ते की पुष्टि नहीं की है, लेकिन शादी से सामने आई ये तस्वीरें साफ इशारा कर रही हैं कि दोनों के बीच कुछ खास जरूर चल रहा है।

फैंस अब बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि कब ये कपल अपने रिश्ते पर ऑफिशियल स्टेटमेंट देगा।